Begin typing your search above and press return to search.

Bilspur News: गजब! ठगों ने हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और डिप्टी एजी को लगाया चूना...

Bilspur News: महाकुंभ मेले में कॉटेज बुकिंग के नाम पर बिलासपुर हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और डिप्टी एजी को सायबर ठगों ने ठग दिया है...

Noida Crime News Hindi: गौतमबुद्ध नगर डीएम का X हैंडल हैक करके राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
X

crime

By NPG News

Bilspur News: बिलासपुर। देशभर में एक ओर जहां आस्था के महापर्व महाकुंभ मेले की धूम मची है। वहीं दूसरी ओर सायबर ठग भी इसका फायदा उठाने से पीछे नहीं हठ रहे। विभिन्न माध्यमों से सायबर ठग कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को ठगी का शिकार बना रहे है। सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगी होटल और कॉटेज बुकिंग के नाम पर हो रही है। ऐसा ही एक मामला न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है। सायबर ठगों ने हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और डिप्टी एजी को चूना लगा दिया। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, चकरभाठा थाना में हाईकोर्ट के एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पांडे ने सायबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि कुंभ मेले जाने पर रुकने के लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग करने की सोची। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कॉटेज बुकिंग के लिए विकल्प तलाश किया। फिर दिए गए एक नंबर पर बात की और उन्हें कॉटेज के फोटो भेजे गए। कॉटेज पसंद आने पर उन्होंने इसकी बुकिंग कर ली।

शिकायत के अनुसार उन्हें एडवांस में 69 हजार रुपए भेजने को कहा गया। बताए गए अकाउंट में रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में वह वेबसाइट गायब हो गया और नंबर भी बंद बताने लगा। ठगी का एहसास होने पर डिप्टी एजी के पीए ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

मामले में चकरभाठा थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि ठगी के मामले में पीए के माध्यम से कुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर सायबर ठगी की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी तस्दीक की गई है। जिसके बाद अपराध दर्ज करने के लिए आज पीड़ितों को विस्तृत जानकारी और आवेदन के साथ बुलवाया गया है। प्रार्थियों के थाना आने पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा।

Next Story