Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Spa Centre Raid: पुलिस ने करवाई उठक बैठक: स्पा सेंटरों में दी दबिश, प्रबंधकों को थाने लाकर पकड़वाए कान

Bilaspur Spa Centre Raid:–संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने शहर के पांच स्पा सेंटरों में अचानक एक साथ दबिश दी। निर्धारित नियमों का पालन नहीं होने पर प्रबंधकों को थाने लाकर कान पकड़वाया गया और उठक बैठक करवाई गई।

Bilaspur Spa Centre Raid: पुलिस ने करवाई उठक बैठक: स्पा सेंटरों में दी दबिश, प्रबंधकों को थाने लाकर पकड़वाए कान
X
By Radhakishan Sharma

Spa Centre Prabandhak Ne Lagaye Uthak Baithak: बिलासपुर। बिलासपुर में संचालित स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों और नियमों का पालन नहीं करने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की शाम दबिश दी। इस दौरान स्पा सेंटर के संचालक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालकों को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवई की चेतावनी दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।



सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर के संचालकों द्वारा अनियमित गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस को टीम ने एक्वा स्पा 36 माल, एसीसी स्पा व्यापार विहार, दर्शना स्पा भारतीय नगर, एलिमेंट्स स्पा मैग्नेटो के पास और एक्वा-2 स्पा महराणा प्रताप चौक की बारीकी से जांच की गई।



इस दौरान स्पा सेंटरों में कार्यरत स्टाफ, ग्राहकों की एंट्री,रजिस्टर, पहचान पत्र, लाइसेंस एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को भी जांच की गई। चेकिंग के दौरान कुछ स्पा सेंटरों में निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस को अनियमित गतिविधियों के संकेत मिलने पर संबंधित स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

इन पर हुई कार्यवाही:–

पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक अविनाश लहरे (33), निवासी उस्लापुर, ऋषभ सारथी (20), निवासी उसलापुर, मोहम्मद मोइन खान (33) निवासी टाप्सिया तिलजला थाना कराया जिला परगना पश्चिम बंगाल, ननीष जोशी (28), निवासी विद्यानगर और अमन सेन (23) निवासी महाराणा प्रताप चौक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story