Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News Video: रईसजादों का हुड़दंग, नेशनल हाईवे जाम कर बनाई रील, पुलिस ने ठोका 12 हजार का जुर्माना

Bilaspur News Video: बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे जामकर रील बनाने वाले युवाओं पर यातायात पुलिस ने 12 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। ये युवा चार पहिया वाहन के साथ एनएच जामकर रील बना रहे थे। रील बनाते वक्त ड्रोन से शूटिंग भी करा रहे थे। ड्रोन शूटिंग के बाद वीडियाे को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने इस पर कार्रवाई का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया था।

Bilaspur News Video: रईसजादों का हुड़दंग, नेशनल हाईवे जाम कर बनाई रील, पुलिस ने ठोका 12 हजार का जुर्माना
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News Video: बिलासपुर। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे जामकर रील बनाने वाले युवाओं के खिलाफ पुलिस ने जुर्माना ठाेंका है। युवा रात में वाहनों से एनएच को जाम कर दिया और फिर हाईवे में रील बनाने लगे। रील बनाने के दौरान ड्रोन से शूटिंग भी कराई। ड्रोन शूटिंग वीडियो को फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही इसकी चर्चा भी शुरू हो गई। एसएसपी रजनेश सिंह ने संज्ञान में लेते हुए युवाओं की पतासाजी कराने और कार्रवाई का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया था।

कांग्रेस से भाजपा में आए नेता पुत्र वेदांत शर्मा ने नई फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी है। अपने दोस्तों के साथ चार पहिया वाहनों के साथ रात में एनएच पहुंच गया। वाहनों से एनएच को जाम कर रील बनाने लगे। रील बनाने की पूरी तैयारी के साथ युवा एनएच गए थे। ड्रोन के जरिए रील की शूटिंग कराई और फिर इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बीच सड़क में गाड़ियां खड़ी कर अलग-अलग पोज में वीडियो बनवाया गया। इस दौरान पीछे ट्रैफिक रुका रहा।

इन युवाओं पर दो-दो हजार रुपये का ट्रैफिक टीआई ने ठोका जुर्माना

ट्रैफिक टीआई ने नेशनल हाईवे को अवरोध कर रील बनाने वाले युवाओं यशवंत मिश्रा,वेदांत शर्मा,सिद्धार्थ शर्मा,विपिन वर्मा,दुर्गेश ठाकुर व अभिनव पांडेय पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। इन युवाओं द्वारा हाईवे को जामकर बीच सड़क रील बनाने का आरोप है।

हाईकोर्ट के संज्ञान लेने पर होती है कार्रवाई

अक्सर देखा जा रहा है कि रसूखदारों से जुड़े मामलों में पुलिस कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पाती। हाई कोर्ट के द्वारा संज्ञान लेने के बाद कार्यवाही की जाती है। राजधानी में सड़क जाम कर केक काटने के मामले में हाईकोर्ट द्वारा चीफ सेक्रेटरी से शपथ पत्र मांगने के बाद और कार्रवाई का आदेश देने के बाद कार्यवाही हो सकी। इसमें भी पहले केवल जुर्माने जैसी कार्यवाही दिखावे की कार्यवाही की गई थी। चीफ जस्टिस की नाराजगी के बाद कार्रवाई की गई।

अंबिकापुर में डीएसपी की पत्नी के द्वारा नीली बत्ती गाड़ी में स्टंट करते हुए बर्थडे मनाने के मामले में हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने पर पहले अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया था। फिर चीफ जस्टिस के द्वारा फटकार लगाने और चीफ सेक्रेटरी से शपथ पत्र मांगने पर डीएसपी की पत्नी एवं अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर चालान प्रस्तुत किया गया।


Next Story