Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: बार के डिस्कोथेक में डांस के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

Bilaspur News:–बार के डिस्कोथेक में शराब के नशे में झूम रहे युवाओं के बीच मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पुलिस के पहुंचने पर युवा मौके से भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे चार युवाओं को पकड़ कर कार्यवाही की है।

Bilaspur News: बार के डिस्कोथेक में डांस के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में स्थित इल्यूम बार के डांस क्लब में नाचने के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बाउंसरों ने किसी तरह युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद बदमाश युवकों ने बीच सड़क पर एक दूसरे के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से संज्ञान लेकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर रोड स्थित इल्यूम बार के क्लब में भारी संख्या में रविवार रात युवक डांस कर रहे थे। इस दौरान युवक नशे में भी थे। इसी टाइम नाचते हुए युवकों के दो गुटों के बीच अचानक विवाद हो गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वही पुलिस को देखकर मारपीट करने वाले युवा वहां से भागने भी लगे। पर पुलिस ने कुछ युवाओं को पकड़ लिया और थाने ले आए।

मारपीट के मामले में दोनों पक्षों में किसी भी पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। पर शांति भंग की आशंका पर पुलिस ने आरोपी कुनाल धीरज (20)निवासी सिलपहरी ओवरब्रिज निवासी, सदिल अली उर्फ शाहरुख अली (37)निवासी ईरानी मोहल्ला सरकंडा, प्रदीप प्रजापति (37) निवासी जरहाभाठा थाना सिविल लाईन, श्याम लाल यादव (38) निवासी यादव नगर तिफरा को गिरफ्तार कर चारों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

देर रात तक संचालन के चलते होता है विवाद:–

रायपुर रोड पर संचालित इल्यूम बार हमेशा से विवादित रहा है। आए दिन यहां मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। पहले भी युवक–युवतियों के बीच यहां मारपीट हुई थी। जिसके बाद युवती से बार में अभद्रता करने पर मारपीट हुई। आए दिन यहां विवाद की घटनाएं सामने आती रहती है। देर रात तक बार संचालित होने के चलते यहां विवाद और मारपीट की स्थिति बनती है। अक्सर देखा जाता है कि शनिवार की रात ( वीकेंड) से पहले ही मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है। अगले दिन रविवार की छुट्टी होने के चलते युवा शनिवार की देर रात तक पार्टी करते रहते हैं और फिर यही विवाद की जड़ बनती है।

Next Story