Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: शिक्षक के घर लाखों की चोरी: जैकेट में गहने-कैश लेकर भागा चोर, तभी आ गई पुलिस और फिर...

Shikshak Ke Ghar Chori: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चोर ने शिक्षक के घर में चोरी (Shikshak Ke Ghar Chori) की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन उसके भागने से पहले ही पुलिस वहां आ पहुंची और दौड़ाकर उसको पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से लाखों के गहने और कैश बरामद किए गए हैं।

Bilaspur News: शिक्षक के घर लाखों की चोरी: जैकेट में गहने-कैश लेकर भागा चोर, तभी आ गई पुलिस और फिर...
X

Bilaspur News

By Chitrsen Sahu

Shikshak Ke Ghar Chori: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चोर ने शिक्षक के घर में चोरी (Shikshak Ke Ghar Chori) की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन उसके भागने से पहले ही पुलिस वहां आ पहुंची और दौड़ाकर उसको पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से लाखों के गहने और कैश बरामद किए गए हैं।

शिक्षक के सूने मकान में चोरी

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां एक चोर शिक्षक के सूने मकान में घुस गया और गहनों के साथ कैश पर भी हाथ साफ कर दिया, लेकिन जैसे ही वो घर से भागने की फिराक में बाहर आया उतने में उसका सामना पुलिस से हो गया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके कब्जे से लाखों के गहने और कैश बरामद किए गए हैं।

पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी

जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर की रात सिविल लाइन थाना के आरक्षक सोनू पाल और आशीष राठौर की मंगला चौक पर गश्त ड्यूटी लगी थी। रात 1 बजे के आसपास जब दोनों आरक्षक शांती नगर की ओर जा रहे थे, तभी एक युवक सामने से आते हुए दिखाई दिया और कुछ देर बाद वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

कब्जे से डेढ़ लाख का सामान बरामद

पकड़े गए युवक ने अपना नाम संजय ध्रुव बताया जो कि सकरी का रहने वाला था । वहीं जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसक् जैकेट से सोने-चांदी के गहने समेत डेढ़ लाख का सामान बरामद किया।इस बारे में उसने बताया कि वह इसे देवेंद्र नगर के सूने मकान से चोरी किया है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि उसने शिक्षक चद्रभान सिंह ठाकुर के यहां से चोरी की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story