Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: पटवारी ने हत्या के मामले में जमानत दिलाने के नाम पर लिए 6 लाख, फिर थमा दिया फर्जी जमानत पेपर, FIR दर्ज

Bilaspur News: हत्या के मामले में जेल में बंद तीन लोगों की जमानत कराने का झांसा देकर पटवारी ने छह लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। अब पटवारी पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Bilaspur News: पटवारी ने हत्या के मामले में जमानत दिलाने के नाम पर लिए 6 लाख, फिर थमा दिया फर्जी जमानत पेपर, FIR दर्ज
X
By NPG News

Bilaspur News: बिलासपुर। हत्या के मामले में जेल में बंद तीन लोगों की जमानत कराने का झांसा दे पटवारी ने 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। महिला को पटवारी ने हाईकोर्ट के जज से पहचान होने का हवाला दे 6 लाख रुपए वसूला फिर जमानत के फर्जी कागजात थमा दिए। पुलिस महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी नगर में रहने वाली शशि बंदे ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। महिला ने बताया कि उनके पिता दशरथ भारती और दो भाई हत्या और बलवा के मामले में जेल में बंद हैं। दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायालय से उन्हें आजीवन कारावास हुई है। पिता और भाई की जमानत कराने के लिए उनके परिचित पारस बेहरा और रजनी बोहरा ने उसलापुर में रहने वाले कुलदीप पांडेय(45) से मिलाया।

कुलदीप बिल्हा में पटवारी के पद पर पदस्थ है। उसने हाईकोर्ट के जज से परिचय होने की बात कही। उसने हत्या के मामले में बंद महिला के पिता और भाईयों की जमानत कराने के लिए छह लाख रुपये की मांग की। पटवारी की बातों में आकर महिला ने 2019 में एडवांस में एक लाख पचास हजार रुपये दिए। इसके बाद उन्होंने पटवारी के एकाउंट में 49 हजार रुपये डलवाए।

दो महीने बाद उसने जल्द ही जमानत होने की बात कहते हुए दो लाख 50 हजार रुपये मांगे। इस पर महिला ने तिफरा में रहने वाली रिश्तेदार के घर पर कुलदीप को रुपये दिए। इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। जनवरी 2020 में उसने जमानत हो जाने की बात कहते हुए एक लाख 50 हजार रुपये मांगे। महिला ने कैलाश ताम्रकर के हाथ रुपये भिजवाए।

रुपये लेकर कुलदीप ने कैलाश को जमानत के पेपर दे दिए। बाद में पता चला कि जमानत के पेपर फर्जी हैं। इस पर महिला ने कुलदीप से संपर्क कर अपने रुपये वापस मांगे। इस पर वह टालमटोल करने लगा। बाद में उसने महिला को धमकी देते हुए रुपये देने से इन्कार कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Next Story