Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: न्यायधानी में लव जिहाद: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Bilaspur News: न्यायधानी में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 14 वर्षीया नाबालिग से आरोपी युवक ने तीन बार दुष्कर्म किया। इससे परेशान बेटी ने आपबीती मां को बताई। मां ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आज उसे अदालत में न्यायिक रिमांड पेश करेगा। कोर्ट के आदेश के बाद दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

Bilaspur News: न्यायधानी में लव जिहाद: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर l न्यायधानी बिलासपुर में लव जेहाद का मामला सामने आया है। आरोपी हार्दिक खान ने 14 वर्षीया नाबालिग बच्ची से लव जेहाद को अंजाम दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में आरोपी ने पानी बोतल का ढक्कन निगलने की कोशिश की। जिस पर पुलिस तत्काल उसे अस्पताल लेकर गई। आरोपी खतरे से बाहर है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का विवाह वर्ष 2007 में हुआ था। शादी के बाद उसकी दो लड़कियां हुई। 4 साल पहले पति–पत्नी का तलाक हो गया। दोनों पति-पत्नी तलाक के बाद अलग रहते हैं। महिला की दोनों बेटियां अपनी नानी के साथ रही है। साल भर पहले महिला ने दूसरी शादी कर ली है। दूसरी शादी से भी उसे एक लड़की हुई।

महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह किसी काम से ओड़िसा गई हुई थी। उसकी 14 वर्षीया बेटी अपनी नानी के घर में थी। नाबालिग ने सातवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी है और घर में रहती है। तोरवा थाना क्षेत्र के बूटापारा निवासी हार्दिक खान उम्र 21 वर्ष ड्राइवर की नौकरी करता है। एक ही जगह काम करने के चलते नाबालिग के घर आरोपी हार्दिक खान का आना जाना था।

7 अप्रैल 2025 को हार्दिक खान कार से नाबालिक के नानी के घर गया। इस वक्त नाबालिक घर में अकेली थी। हार्दिक खान ने नाबालिग को अकेली पाकर मैं कुंवारा हूं, तुम्हें बहुत पसंद करता हूं तुम बहुत अच्छी हो करते हुए जबरदस्ती रेप किया। इसके बाद 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को भी नाबालिक की नानी के घर पहुंच कर उसे अकेला पाकर शादी का झांसा देते हुए रेप किया। कल 10 अप्रैल को नाबालिक की मां उड़ीसा से घर आई तो नाबालिक ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद मां ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

आरोपी ने थाने में निगला ढक्कन

नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी हार्दिक खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लॉकअप में रखा गया था। रात को उसे खाना खाने के बाद पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल में पानी दिया गया। तब उसने ढक्कन को पानी के साथ निगल लिया। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने जब देखा तो तत्काल आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताई। फिर भी एहतियातन आरोपी को सिम्स लाया गया। डॉक्टर द्वारा डिस्चार्ज करने के बाद आज उसेअदालत में न्यायिक रिमांड में पेश किया जाएगा।

Next Story