Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur news: मैं हूं बलौदाबाजार कांड का रियल हीरो: कुछ इस अंदाज में डाक्टर दंपत्ति को धमकाकर मांगे 30 लाख रुपये

Bilaspur news:– डाक्टर दंपत्ति सूदखाेर के जाल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई का पूरा हिस्सा लूटा चुके हैं। सूदखाेर से दंपत्ति ने कर्ज में 16 लाख रुपये लिया था। सूदखोर ने 30 लाख रुपये वसूल लिए। दंपत्ति से 27 लाख रुपये की और डिमांग कर रहा था और दबाव भी बना रहा था। सूदखोर ने अपने आपको बलौदाबाजार कलेक्टोरेट अग्निकांड का रियल हीरो बताते हुए रूपये ना देने पर किडनी बेचकर वसूली करने की धमकी दी। बहरहाल पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Bilaspur news: मैं हूं बलौदाबाजार कांड का रियल हीरो: कुछ इस अंदाज में डाक्टर दंपत्ति को धमकाकर मांगे 30 लाख रुपये
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले डाक्टर ने जरूरत पड़ने पर दो साल के भीतर 16 लाख रुपये कर्ज में लिए। उन्होंने ब्याज समेत करीब 30 लाख रूपये लौटा भी दिए। इसके बाद भी सूदखोर अपने साथियों को लेकर डाक्टर से 27 लाख रुपये की मांग कर रहा है। मना करने पर डाक्टर को जान से मारने की धमकी दे रहा है। डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सरकंडा के ड्रीम इंपिरिया में रहने वाले डाक्टर संजय बंजारे शासकीय चिकित्सक है। उनकी पत्नी भी डाक्टर हैं। डाक्टर ने बताया कि तीन साल पहले सागर और चंद्रप्रकाश के माध्यम से आशीष टंडन से मुलाकात हुई थी। तब उन्हें पता चला कि आशीष ब्याज पर रुपये देता है। डाक्टर ने 2022 में घरेलू जरूरतों के कारण आशीष टंडन से चार लाख रुपये उधार लिए। इसके बाद 2023 में उन्होंने अलग-अलग किश्तों में कुल 16 लाख रुपये का कर्ज लिया। डाक्टर ने बताया कि ब्याज समेत अब तक 30 लाख रुपये लौटा चुका है। इसके बाद भी आशीष 27 लाख रुपये और मांग रहा है। आशीष टंडन, मनोज बंजारा और जितेंद्र बंजारा लगातार दबाव बना रहे हैं। तीनों ने डाक्टर को 20 मार्च को महाराणा प्रताप चौक पर बुलाकर घेर लिया। इस दौरान उन्होंने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार को मनोज बंजारा ने फोन कर पांच लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं मिलने पर पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। उसी रात आशीष टंडन और मनोज बंजारा उनके घर में घुस गए। सड़क पर उनका साथी सूरज सोनवानी पहरा दे रहा था। डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कर्जा एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खुद को बताया बलौदाबाजार अग्निकांड का हीरो:–

पीड़ित डाक्टर ने बताया कि आरोपित आशीष टंडन और उसके साथी लगातार परेशान कर रहे हैं। आरोपित जितेंद्र बंजारा और उसके साथियों ने डाक्टर को मारकर उनके परिवार से रुपये वसूल लेने की धमकी दी। इस दौरान उसने खुद को बलौदाबाजार अग्निकांड का हीरो बताया। उसने बताया कि वह अभी जेल से छूटकर आया है। डाक्टर को किडनी बेचकर रुपये वसूल लेने की धमकी दे रहा था।

तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल:–

सरकंडा टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि डाक्टर की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश की गई। पुलिस ने मामले में शामिल आशीष टण्डन (34) निवासी टण्डनबाड़ा तालापारा, मनोज बंजारा (26) निवासी गुरूघासीदास मंदिर के पास जरहाभाठा और सूरज सोनवानी (34) को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपी युवकों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा दिया है। इधर मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Next Story