Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: खाट पर मिली लाश, अवैध संबंध से इनकार करने पर भाभी को मार डाला...

Bilaspur News: भाभी की हत्या करने वाले देवर को एसीसीयू व सीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भाभी से अवैध संबंध बनाना चाहा और इनकार करने पर हत्या कर फरार हो गया था।

Bilaspur News: खाट पर मिली लाश, अवैध संबंध से इनकार करने पर भाभी को मार डाला...
X
By NPG News

Bilaspur News: बिलासपुर। सीपत थाना और एसीसीयू बिलासपुर की संयुक्त टीम ने भाभी की हत्या कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय बृजवासी (40) को चकरभाठा के पास बांध के नीचे से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने भाभी से अवैध संबंध बनाने की जिद पूरी नहीं होने पर हत्या करने की बात कबूल की। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि घटना सात मार्च की है। ग्राम खैरा डगनिया निवासी विवेक बर्मन (14) और उसकी बहन स्कूल से लौटे तो घर का दरवाजा बंद मिला। अंदर जाकर देखा तो उनकी मां राजकुमारी बर्मन खाट पर पड़ी थी और गले में गमछा बंधा था। मौसी सीमा सूर्यवंशी ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। जब कथरी हटाई गई तो मां मृत पड़ी थी। चचेरी बहन अंजली ने बताया कि उसके पिता संजय बृजवासी ने फोन पर हत्या करने और खुदकुशी करने की बात कही थी।

मामले की जांच में सामने आया कि आरोपी संजय बृजवासी अपनी भाभी से अवैध संबंध बनाना चाहता था। जब उसने इनकार किया तो गुस्से में आकर उसने गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने लगातार पीछा कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चकरभाठा एयरपोर्ट के पास पकड़ लिया। आरोपी की स्कूटी और वारदात के वक्त पहने कपड़े जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Next Story