Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: जुए के फड़ से पकड़ाए भाजपा व कांग्रेस के नेता, पुलिस कस्टडी से फरार हुआ ठेकेदार व कांग्रेस नेता...

छत्तीसगढ़ बिलासपुर के चर्चित और विवादित होटल हैवंस पार्क बार को जब पुलिस ने सीज कर दिया जब बार जुआरियों का अड्डा बन गया है। बीती रात पुलिस ने जुआरियों के फड़ से भाजपा व कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया है। इसमें कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के करीबी कांग्रेस नेता व ठेकेदार अभिनव तिवारी ने तो गजब कर दिया। जुआरियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार उसे थाना लाया। थाना परिसर से पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया है। पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस अफसरों के होश उड़ गए हैं। खोजबीन की जा रही है। जुआरियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष का भाई शरद यादव व तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के समर्थक रसीद बख्श भी शामिल है।

Bilaspur News: जुए के फड़ से पकड़ाए भाजपा व कांग्रेस के नेता, पुलिस कस्टडी से फरार हुआ ठेकेदार व कांग्रेस नेता...
X
By Sandeep Kumar

Bilaspur News: बिलासपुर। न्यायधानी के चर्चित हैवंस पार्क बार के सील होने के दो दिनों बाद ही पुलिस की रेड में रसूखदार जुआरी जुआ खेलते पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जुआरियों में भाजपा व कांग्रेस नेता के अलावा ठेकेदार, व्यवसायी व व्यवसायी पुत्र भी शामिल है। हाल ही में भाजपा मंडल की कुर्सी संभालने वाले मंडल अध्यक्ष के भाई शरद यादव, तखतपुर के भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह के खास समर्थक रसीद बख्श, कांग्रेस के पूर्व विधायक के समर्थक, ठेकेदार व कांग्रेस नेता अभिवन तिवारी का नाम प्रमुख है।

जुआरियों के साथ पुलिस ने अभिनव काे थाना लेकर आया था। पुलिस को चकमा देकर शराब ठेकेदार के गुर्गे के साथ वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अफसरों का लगी,अफसरों ने जमकर फटकार लगाई है। पुलिस कस्टडी से फरार अभिनव तिवारी की खोजबीन में पुलिस सुबह से ही लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी । बहरहाल यह पुलिस का दावा है। गिरफ्तारी के बाद आगे की क्या स्थिति बनती है, पुलिस अपने दावों पर कितना खरा उतरती है, यह देखने वाली बात होगी। पुलिस ने होटील के मालिक, मैनेजर सहित 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के अलावा संगठित अपराध की धारा भी लगाई गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाईन थाना क्षेत्र में शहर का चर्चित हैवंस पार्क बार है। यह बार अक्सर देर रात तक खुलने और लड़ाई–झगड़ा तथा अन्य मामलों के कारण लगातार विवादों में रहता है। तीन दिन पहले ही हरियाणा की शराब, बार में मिलने के मामले में आबकारी आयुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर बार को सील कर दिया था। शनिवार– रविवार की दरमियानी रात एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर में सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त चलाई जा रही थी। बार बंद होने के बाद भी होटल के नीचे गाड़ियों की भीड़ देख कर कॉम्बिंग गश्त पर निकले तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता ने होटल के कमरों में और बार में चुपके से शराब परोसने की आशंका पर होटल में दबिश दी। इस दौरान शहर के 8 रसूखदार जुआरी जुआ खेलते हुए होटल के कमरा नंबर 202 से गिरफ्तार हुए। उनकी तलाशी लेने पर दो लाख रुपए और ताश की पत्ती जप्त की गई।

0 बर्थडे पार्टी के नाम से बुक कराया कमरा और सजा दी जुए की फड़

होटल में मनीष पंजवानी द्वारा बर्थडे पार्टी की आड़ में रूम बुक किया था। कमरा बुक कराने के बाद जुए की फड़ सजा ली। थाना क्षेत्र सिविल लाइन आने की वजह से सभी 8 आरोपियों को सिविल लाइन थाने के सुपुर्द किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जुआ खिलाने के लिए प्रश्रय देने पर होटल के मालिक आकाश जीवनानी पिता गोविंद जीवनानी उम्र 36 वर्ष होटल हैवंस पार्क और मुकेश निषाद पिता कार्तिक राम निशाद उम्र 26 वर्ष मैनेजर होटल हैवंस पार्क को भी आरोपी बनाने के निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर होटल के मालिक और मैनेजर को भी आरोपी बनाया गया।

0 जुआरी, जो चढ़े पुलिस के हत्थे

54 वर्षीय रसीद बक्श निवासी ओम नगर थाना सिविल लाईन, 29 वर्षीय शाहील मौर्य निवासी थाना मौर्या बाड़ी शनिचरी, 35 वर्षीय ऋषभ शर्मा रामाग्रीन सिटी सरकंडा, 24 वर्षीय सुमित पंजवानी कपिल नगर सरकंडा, 29 वर्षीय मनीष पंजवानी धान मंडी तोरवा, 26 वर्षीय विशाल अचंतानी सरकंडा, 41 वर्षीय शरद यादव सिविल लाईन,40 वर्षीय अभिनव तिवारी नेहरू नगर

सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 3(2)4 तथा संगठित अपराध की धारा 112–2 भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम किया गया है।

0 भाजपा मंडल के अध्यक्ष के भाई ने गलत बताया अपना नाम

पुलिस कार्रवाई के दौरान भाजपा मंडल के अध्यक्ष के भाई ने अपना नाम जानबुझकर गलत बताया। इस बात की चर्चा हो रही है कि जानबुझकर या फिर सबकुछ सेटिंग के तहत नाम गलत बताया और मीडिया में नाम भी गलत छपवाया गया है। इसे लेकर आज पूरे दिन चर्चा होती रही है। भाजपा के एक तबके में ही इस बात को लेकर चर्चा का दौर चल रहा है।

0 पुलिस कस्टडी से फरार कांग्रेसी नेता व बिजली ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

पुलिस कस्टडी से पुलिस को चकमा देकर फरार कांग्रेसी नेता बिजली ठेकेदार पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि " थाने से बिना मुचलका के निकलने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तार होने पर जुआ एक्ट के अलावा अन्य कार्यवाही भी की जाएगी।"

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story