Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: एक युवक और चार अलग-अलग नाम से दी रेलवे भर्ती परीक्षा, ज्वाइनिंग करने गया तब सामने आया फर्जीवाड़ा...

Bilaspur News: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित टेक्नीशियन की परीक्षा में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में अलग-अलग नाम से आवेदन कर एक युवक ने परीक्षा भी दिला दी। परीक्षा में पास भी हो गया और नौकरी भी मिल गई। जब ज्वाइनिंग करने पहुंचा तब फर्जीवाड़ा का खुलासा हो गया। रेलवे अफसरों की शिकायत पर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Bilaspur News: एक युवक और चार अलग-अलग नाम से दी रेलवे भर्ती परीक्षा, ज्वाइनिंग करने गया तब सामने आया फर्जीवाड़ा...
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित तकनीशियन पद की परीक्षा में एक ही व्यक्ति अलग-अलग नाम से शामिल हुआ। दस्तावेज सत्यापन के दौरान फर्जी नाम से शामिल युवक पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी, चार बार परीक्षाओं में अलग-अलग नाम से शामिल हुआ था और परीक्षाएं दी थी। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

पकड़े गए युवक ने सुमीत कुमार के नाम से दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने की कोशिश की। बायोमैट्रिक जांच में गड़बड़ी सामने आने पर पूरे मामले की शिकायत तोरवा थाने में की गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक ने फर्जीवाड़े की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से तकनीशियन पद के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र में 20, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024 को देश के अलग-अलग केंद्रों में आयोजित हुई थीं। इस परीक्षा में राजेश कुमार उर्फ अविनाश यादव ने सुभम कुमार के नाम से दो बार, सुमीत कुमार और अवनीश कुमार के नाम से आनलाइन परीक्षाएं दी थी।

इन सभी की आनलाइन आवेदन में अलग-अलग फोटो अपलोड की गई थी। परीक्षा केंद्रों में बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन और उपस्थिति के दौरान खींचे गए फोटो एक ही व्यक्ति के पाए गए। इसके बाद राजेश कुमार उर्फ अविनाश यादव दस्तावेज सत्यापन के लिए शुभम कुमार के नाम से शामिल हुआ। तब यह पूरा मामला सामने आ गया।

कार्यालय अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। तोरवा टीआई अभय सिंह बैस ने कहा कि आरोपी को शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Next Story