Bilaspur News बिलासपुर. सिविल लाईन थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी जब्त किया गया है.
दरअसल, इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा चोरों को पकड़ने अलग अलग टीम बनाने निर्देश दिये गये हैं. निर्देश के पालन में ASP राजेन्द्र जायसवाल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 1018/2023 धारा 457 380 भादवि एवं अपराध कमांक 1020 / 2023 धारा 457 380 भादवि के दर्ज किया गया.
पुलिस जाँच के दौरान आरोपी रूपेश कश्यप, विकास चतुर्वेदानी के बारे में पता चला. आरोपी चोरी का सामान बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे थे. सिविल लाइन पुलिस की सतत निगरानी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
कब्जे से चोरी गए सामानों के साथ एक एक्टिवा को बरामद किया गया है. उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक आदित्य ठाकुर, आरक्षक देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग, सोनू पाल, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह शामिल रहे।