Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Murder News: ब्लैक में 250 में बिक रही थी 120 वाली शराब...रेट को लेकर हुआ विवाद, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

Sharab Ke Rate Ko Lekar Hatya: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ब्लैक में बिक रही शराब के रेट को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या (Sharab Ke Rate Ko Lekar Hatya) कर दी थी और वारदात के बाद से फरार हो गया था।

Bilaspur Murder News: ब्लैक में 250 में बिक रही थी 120 वाली शराब...रेट को लेकर हुआ विवाद, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार
X

Bilaspur Murder News

By Chitrsen Sahu

Sharab Ke Rate Ko Lekar Hatya: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ब्लैक में बिक रही शराब के रेट को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या (Sharab Ke Rate Ko Lekar Hatya) कर दी थी और वारदात के बाद से फरार हो गया था।

ब्लैक में शराब बेच रहे बदमाशों ने की थी हत्या

यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। यहां दो महीने पहले ब्लैक में शराब बेच रहे बदमाशों ने रेट को लेकर दो युवकों साहिल और किशन पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया था। इस हमले में साहिल की मौत हो गई थी। वहीं किशन गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था वहीं एक आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है।

उर्स देखकर लौट रहे थे दोनों दोस्त

दरअसल, करबला इलाके में रहने वाला किशन यादव 11 अक्टूबर को अपने दोस्त साहिल सोनकर के साथ लुतरा उर्स देखने गया था, जब वे दोनों 12 अक्टूबर की सुबह लौट रहे थे, तो साहिल ने शराब पीने की इच्छा जताई, जिसके बाद दोनों ब्लैक में शराब लेने के लिए तिफरा सब्जी मंडी के पास स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे, जहां साहिल साहू ब्लैक में शराब बेच रहा था।

120 वाली शराब को 250 में बेचने को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल 120 वाली शराब को 250 में बेच रहा था। जिसे लेकर साहिल साहू और साहिल सोनकर के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते साहिल साहू ने अपने दो दोस्तों को बुला लिया और फिर दोनों पर लकड़ी के बत्ते हमला कर दिया। इस हमले में साहिल की मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल किशन ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने साहिल को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी को भेजा गया जेल

इधर घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे, जिनमें से दो आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक आरोपी आकाश शर्मा फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने बिहार के मुंगेर से पकड़ लिया। वहीं उसे बिलासपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।


Next Story