Bilaspur Crime News: पेट्रोल पंप में कट्टा दिखाकर लूटपाट...घटना के बाद मेले में घुम रहा था आरोपी, पुलिस ने की घेराबंदी और फिर...
Bilaspur Crime News:–पेट्रोल पंप में कट्टा दिखा कर लूटपाट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी से आरोपियों की शिनाख्त होने पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित हुई। मुख्य आरोपी मेला घूमने के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया। आरोपियों ने दो और लूट को अंजाम दिया था।

Petrol Pump Me Lut: बिलासपुर। बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली स्थित पेट्राेल पंप में देसी कट्टा दिखाकर लूटपाट करने वाले युवकों को रतनपुर पुलिस और एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। घटना की मुख्य आराेपित शनिवार की शाम मेले में घूम रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने मेले में घेराबंदी की। इसके बाद उसके दो साथी भी पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस ने तीनों के कब्जे से देसी कट्टा, कारतूस, चाकू और नकदी जब्त किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को जाली स्थित पेट्रोल पंप में लूटपाट की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने संदेहियों की पहचान कर ली। इसके बाद उनकी तलाश की जा रही थी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना का मुख्य आरोपित वेद प्रकाश उर्फ निलेश वैषणव निवासी(23) निवासी कोरबी हरदीबाजार जिला कोरबा ग्राम नगपुरा में आयोजित मेले में घूम रहा है। इसकी सूचना पर एसीसीयू की टीम ने मेले में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। थाने लाकर कड़ाई करने पर आरोपित ने अपने साथियों कोरबा जिले के पाली निवासी अभिषेक प्रजापति(22) और कपिल पटेल (21) के साथ लूट की घटना को अंजाम देना बताया।
दो और लूट को दिया अंजाम:–
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि रतनपुर के अलावा आरोपित युवकों ने पाली क्षेत्र में भी दो जगहों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपित युवकों के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा, बाइक और चाकू के साथ ही नकद जब्त किया है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज से मिला था सुराग:–
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज लिया। इसके आधार पर संदेहियों की पहचान कर ली गई। संदेही युवकों की पहचान के बाद पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगी थी। इधर एसीसीयू की टीम भी संदेहियों की तलाश कर रही थी। दोनों टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपित युवकों को पकड़ लिया गया।
