Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Crime News: पेट्रोल पंप के मैनेजर पर मिर्ची पाउडर फेंक 15 लाख रुपए के लूट की कोशिश, बहादुरी दिखाकर लूटने से बचाई मालिक की रकम

Bilaspur Crime News: पेट्रोल पंप से दिन भर की बिक्री की रकम लगभग 15 लाख रुपए लेकर रात को वापस लौट रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर के ऊपर दो बदमाशों ने मिर्च पाउडर छिड़ककर लूट की कोशिश की। पर बहादुरी दिखाते हुए मैनेजर आंखों में तेज जलन होने पर भी लूटेरों से भीड़ गया। जिसके चलते बदमाशों को खाली हाथ ही भागना पड़ा।

Bilaspur Crime News: पेट्रोल पंप के मैनेजर पर मिर्ची पाउडर फेंक 15 लाख रुपए के लूट की कोशिश, बहादुरी दिखाकर लूटने से बचाई मालिक की रकम
X
By Radhakishan Sharma

Petrol Pump Manager Se Lut: बिलासपुर। बिलासपुर शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक लूट की साजिश नाकाम हो गई, जब बाइक से घर लौट रहे पेट्रोल पंप मैनेजर पर बदमाशों ने मिर्ची पाउडर फेंककर नकदी लूटने का प्रयास किया। मैनेजर ने आंखों में तेज जलन और धुंधली आंखों के बीच भी अप्रत्याशित साहस दिखाया, जिसके चलते आरोपी वारदात को अंजाम देने में विफल रहे और मौके से भाग निकले।

घटना ढेंका स्थित कनोई पेपर मिल के पास सोमवार रात करीब 10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, राहुल पेट्रोल पंप में कार्यरत मैनेजर रोशन साहू (50 वर्ष) दिनभर की बिक्री की रकम लेकर मालिक के घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति ने अचानक मिर्ची पाउडर उनकी आंखों में फेंक दिया। हमले से वे कुछ पल के लिए अंधेरे में चले गए और आंखों में तेज जलन के बावजूद किसी तरह बाइक को सड़क किनारे लगा पाए।



इसी बीच दो युवक उनकी ओर तेजी से बढ़े, लेकिन हालात विपरीत होने के बावजूद मैनेजर ने हार नहीं मानी और आंखों में जलन के बीच अधखुली आंखों से ही लुटेरों से भीड़ गए। मुख्य सड़क पर हो रही इस घटना को देखकर वहां से गुजरने वाले राहगीर घटनास्थल की ओर बढ़ने लगे। भीड़ को आता देख और मैनेजर के संघर्ष से डरकर हमलावर तत्काल अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से खाली हाथ ही फरार हो गए।

घटना के बाद गुजर रहे लोगों की मदद से मैनेजर नजदीकी बस्ती पहुंचे और पूरी जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक को दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मैनेजर के पास करीब 15 लाख रुपये की नकदी थी, जिसे सुरक्षित बचा लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश कई दिनों से उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और पूरी योजना के साथ लूट की कोशिश करने पहुंचे थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों के मूवमेंट की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Next Story