Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Crime News: तिहाड़ जेल से निकलते ही तमंचा अड़ाकर लूट की कोशिश, वीडियो हुआ था वायरल, चोरी की बाइक में घूमते आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur Crime News:– होटल व्यवसायी को बंदूक टीका गोली मारने की धमकी दे लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तिहाड़ जेल से हत्या के मामले में छुटने के बाद घटना को अंजाम दिया था। आरोपी चोरी की बाइक में घूमने के दौरान पुलिस टीम की गिरफ्तार में आया। वही एक आरोपी अब भी फरार हैं।

Bilaspur Crime News: तिहाड़ जेल से निकलते ही तमंचा अड़ाकर लूट की कोशिश, वीडियो हुआ था वायरल, चोरी की बाइक में घूमते आरोपी गिरफ्तार
X

Bilaspur Crime News

By Radhakishan Sharma

Lut Ka Aropi Giraftar: बिलासपुर। तिहाड़ जेल में हत्या के केस में सजा काटने के बाद बाहर निकलकर आरोपी ने बिलासपुर में होटल व्यवसायी से लूटपाट का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश राज्य के अनुपपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक तिहाड़ जेल में ही बंद आरोपियों से दोस्ती करने के बाद अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे थे। इस मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि जबड़ापारा निवासी लखन उर्फ निटी देवांगन कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान लगाता है। 19 दिसंबर की 7.15 बजे घर से एक्टिवा चलाते हुए दुकान जा रहा था। घर से थोड़ी दूर पर स्थित आनंद डेयरी के पास पहुंचा था। तभी मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात युवकों ने स्कूटी के सामने आकर वाहन को रूकवाए। पीछे में बैठे युवक ने गले में पहने सोने की चैन को एक हाथ में पकड़ कर चैन को दो नहीं तो गोली मार देंगे कह कर कट्टा अड़ा दिया। साथ ही फायर कर जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित ने आरोपियों का विरोध करते हुए शोर मचाया। तब सभी आरोपी बाइक में सवार होकर मुख्य रोड की ओर भाग निकले।

तकनिकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों का लोकेशन अनुपपुर रेलवे स्टेशन में मिला। पुलिस की टीम वहां पहुंचकर आरोपी गगनदीप बंसल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी गगनदीप ने बताया कि वह मूलत: दिल्ली का रहने वाला है। पूर्व में तिहाड़ जेल मे हत्या के मामले में बंद था। जहां उसकी जान पहचान विजय लाम्बा निवासी दिल्ली के साथ हुई थी। जेल से छुटने के बाद विजय लाम्बा व उसके दो अन्य साथी आमीर, शकील के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बनाई टीम :–

एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व पर एसीसीयू, सायबर सेल बिलासपुर, थाना सरकंडा से टीम तैयार कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगाया। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। करीब 300 कैमरे के फुटेज की जांच की गई। कैमरे की बारीकी से अवलोकन करने पर पाया कि तीन व्यक्तियों की पहचान हुई।

चोरी की बाइक में घूम रहे थे आरोपी :–

घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने तखतपुर, अम्बिकापुर से बाइक चोरी की। दोनों बाइक को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने दोनों बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपी विजय लाम्बा और आमीर, शकील वर्तमान में फरार हैं, जिनकी पता तलाश लगातार की जा रही है। घटना में प्रयुक्त कट्टा को आरोपी विजय लाम्बा के पास है।

जांच टीम में ये अधिकारी शामिल रहे:–

एएसपी एसीसीयू /ग्रामीण अनुज कुमार, सीएसपी सिविल लाईन निमीतेश सिंह , निरीक्षक प्रदीप आर्य , उप निरीक्षक हेमंत आदित्य (प्रभारी एसीसीयू,) , जेपी निषाद, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, देवमुन पुहुप , आतीश पारीक, बलवीर सिंह आरक्षक, प्रमोद सिंह, सत्य पाटले, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, प्रशांत सिंह, रवि यादव, प्रशांत राठौर , अविनाश कश्यप, प्रेम सूर्यवंशी, अभिजीत डाहिरे, तदवीर पोर्ते, निखील जाधव महादेव कूजूर, उप निरी जेपी निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Story