Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Crime News: हत्या के बाद आरोपी ने पुराने केस में किया सरेंडर,गया जेल, पर एक ऑडियो क्लिप से हत्या के 20 दिन बाद हुआ पर्दाफाश

Bilaspur Crime News: हत्या करने के बाद आरोपी ने दूसरे दिन हत्या के मामले से बचने एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया। पुलिस को मिले एक ऑडियो क्लिप के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हुआ और बीस दिन बाद आरोपी पकड़ में आए।

Bilaspur Crime News: हत्या के बाद आरोपी ने पुराने केस में किया सरेंडर,गया जेल, पर एक ऑडियो क्लिप से हत्या के 20 दिन बाद हुआ पर्दाफाश
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। सकरी स्थित शराब दुकान के पास 20 दिन पहले हुई हत्या के मामले में शामिल आरोपी ने दूसरे मामले में पुलिस के समाने सरेंडर कर दिया। इधर पुलिस की जांच के बाद पता चला कि आरोपित ने सरेंडर करने के एक दिन पहले ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था। हत्या के मामले में शामिल उसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर की सुबह सकरी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति का शव मिला था। उसके पास मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान प्रहलाद साहनी के रूप में हुई। वह निजी स्कूल में बस ड्राइवर था। प्रहलाद सात दिसंबर को बच्चों के लिए कपड़े लाने की बात कहकर घर से निकला था। दूसरे दिन सुबह शराब दुकान के पास उसकी खून से सनी लाश मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। इसमें सिर में लगी चोट से मौत होना बताया गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई। पुलिस को शराब दुकान के सीसीटीवी फुटेज में एक आडियो क्लीप मिला। इसमें प्रहलाद वहां गालियां दे रहा था। आडियो क्लीप के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई। तभी पता चला कि आठ दिसंबर को ही सकरी क्षेत्र के आदतन बदमाश प्रियनाथ वर्मा उर्फ बाबू अंडा ने एक पुराने मामले में सरेंडर किया है। घटना की रात वह भी शराब दुकान के आसपास ही थी। उसके साथ पुरुषोत्तम वर्मा उर्फ आशाराम(19) और प्रियांशु वर्मा(19) भी थे।

पुलिस ने इस सूचना के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ाई और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें दोनों पहले गोलमोल जवाब दे रहे थे। कड़ाई करने पर युवकों ने बताया कि सात दिसंबर की रात प्रहलाद शराब दुकान के पास गाली-गलौज कर रहा था। जब प्रियनाथ, प्रियांशु और पुरुषोत्तम ने उसे मना किया तो वह उनसे भी उलझने लगा। इस पर तीनों ने मिलकर प्रहलाद की पिटाई की। मारपीट से लहूलुहान प्रहलाद वहीं पर गिर गया। उसे लहूलुहान छोड़कर युवक भाग निकले। सुबह जब उन्हें पता चला कि प्रहलाद की मौत हो गई है तो प्रियनाथ ने खुद को बचाने के लिए पुराने मामले में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं, एक आरोपित पहले से ही जेल में है।

कड़ी से कड़ी जोड़ती रही पुलिस, बेखौफ घूम रहे थे आरोपित

ड्राइवर का शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। इस दौरान केवल एक वीडियो क्लीप मिला। पुलिस पुरानी रंजिश और अन्य संदेहियों से पूछताछ कर रही थी। इधर हत्यारे बेखौफ घूम रहे थे। एक आरोपित ने खुद को बचाने के लिए दूसरे मामले में सरेंडर कर दिया था। इधर पुलिस की टीम मौके पर मिले साक्ष्य और पूछताछ से पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में लगी रही। 20 दिन के प्रयास के बाद आखिरकार पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story