Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ में ऐसी पहली कार्रवाई: चाकूबाजों को नशा बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा...
Bilaspur Crime News: चाकूबाजी के मामले में आरोपियों के अलावा नशा देकर अपराध के लिए उकसाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश की यह पहली कार्यवाही है जिसमें आरोपी के अलावा नशा बेच कर अपराध के लिए दुष्प्रेरण करने वाले व्यक्ति को भी समान मामले का आरोपी बना जेल दाखिल किया गया है। ईंड टू ईंड कार्यवाही करते हुए नशा करवाने वाले व्यक्ति को जिसने नशीली टैबलेट्स की सप्लाई की थी, उस तक भी पुलिस पहुंची है और उसे भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि युवाओं को अपराध की ओर दुष्प्रेरित करने वाले तत्वों को भी अपराध में समान रूप से जिम्मेदार ठहरा कार्यवाही की जाएगी।

Bilaspur Crime News: बिलासपुर l बिलासपुर पुलिस ने प्रदेश की पहली ऐसी कार्यवाही की है जिसमें चाकूबाजी के मामले में आरोपियों के अलावा उन्हें नशा बेचकर चाकूबाजी के लिए उकसाने के मामले में दुष्प्रेरण देने के तहत समान रूप से कार्यवाही की गई है। नशा बेच कर युवाओं को अपराध की ओर दुष्प्रेरित करने वाले राहुल मानिकपुरी नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इंड टू इंड कार्यवाही करते हुए राहुल को नशा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी अमन सिंघल तक भी पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही की है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
पूरे घटनाक्रम की शुरुआत 25 अगस्त को हुई है। रात लगभग 2:30 बजे तारबाहर थाना क्षेत्र के हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने तितली चौक में शहडोल निवासी समीर यादव के साथ चाकूबाजी की घटना हुई थी। समीर कही से यात्रा कर बिलासपुर स्टेशन पहुंचे थे और अगली सुबह शहडोल जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस बीच खाना खाने के लिए हल्दीराम रेस्टोरेंट गए हुए थे। खाना खाने के बाद हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने तितली चौक में जब वह निकले ही थे तो तीन आरोपियों ने बाइक से आकर उनसे नशा करने के लिए रुपयों की मांग की। पैसे नहीं देने पर तीनों आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना की सूचना पर थाना तारबाहर में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने 24 घंटे के ही अंदर आरोपी अमन सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी चिंगराजपारा एवं दो अन्य नाबालिगों को गिरफ्तार किया था। जांच में यह सामने आया कि तीनों आरोपी नशे के आदि हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सरकंडा बंगलीपारा निवासी राहुल मानिकपुरी उन्हें नशे का सामान उपलब्ध करवाता है।
पुलिस ने जब विस्तृत जांच की तो यह तथ्य सामने आया कि नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले पहले युवाओं को आदत का शिकार बनाते हैं, फिर उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं। जब युवक भुगतान करने में असमर्थ हो जाते है तो उनके ऊपर दबाव बनाकर चोरी लूट और गंभीर आपराधिक वारदातों की ओर धकेला जाता है। इस दुष्प्रेरण की वजह से समाज में गंभीर अपराध घटित हो रहे हैं।
पुलिस ने युवाओं और नाबालिगों को नशा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी राहुल मानिकपुरी निवासी बंगालीपारा सरकंडा को गिरफ्तार किया। इस व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता 2023 बीएनएस की धारा 49 के तहत दुष्प्रेरणा का आरोपी बनाया गया है। नशा उपलब्ध करवा कर अपराध के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने प्रदेश की यह पहली कार्यवाही की है। दुष्प्रेरण के तहत समान मामले ( चाकूबाजी,हत्या के प्रयास) में राहुल मानिकपुरी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल दाखिल किया है।
वहीं जेल दाखिल करने से पहले राहुल मानिकपुरी से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अमन सिंघल से नशे का सामान लेकर बेचता है। पुलिस ने इंड टू इंड कार्यवाही करते हुए आरोपी तक पहुंचाने के लिए जाल बिछाया। नशीली टैबलेट खरीदने का झांसा दे ग्राहक बन पुलिस ने अमन सिंघल से संपर्क किया। अमन सिंघल इस दौरान पुलिस के जाल में फंसते हुए नशे का सामान लेकर बेचने आ गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तब उसके पास से 150 नशीली टैबलेट्स बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही तारबाहर पुलिस कर रही है। वही पुलिस इसमें आगे भी जांच कर जड़ तक पहुंचने की कोशिश की है।
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि अब केवल प्रत्यक्ष अपराधी ही नहीं बल्कि नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले और युवाओं को अपराध की ओर दुष्प्रेरित करने वाले तत्वों को भी अपराध में समान रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा। ऐसे लोग अब तक परदे के पीछे रहकर बचते रहे हैं, किंतु अब उन्हें भी कानून के शिकंजे में लेकर आरोपी बनाया जाएगा और जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
