Bilaspur Crime News: दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के टॉर्चर के चलते शहर के युवा इंजीनियर ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट और व्हाट्सएप चैट के आधार पर एफआईआर दर्ज....
Bilaspur Crime News: बिलासपुर के युवा इंजीनियर ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को जांच के दौरान मिले सुसाइड नोट,व्हाट्सएप चैट और परिजनों के बयान के आधार पर दिल्ली की युवती द्वारा इंजीनियर को टॉर्चर करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के सबूत मिले। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली की युवती प्रियंका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। शहर के अग्रसेन चौक के पास रहने वाले युवा इंजीनियर ने 27 सितंबर को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसके पास मिले सुसाइड नोट और मोबाइल स्क्रीन पर लिखे मैसेज से पता चला कि दिल्ली में रहने वाली उसकी एक्स गर्लफ्रेंड उसे टॉर्चर कर रही थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस युवती के संबंध में जानकारी जुटा रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहने वाले गौरव सवन्नी(30) साफ्टवेयर इंजीनियर थे। वे दिल्ली में रहकर नोयडा के एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करते थे। कुछ दिनों से वे घर पर रहकर वर्क फ्राम होम कर रहे थे। 27 सितंबर को वे किसी बात से नाराज होकर घर से निकले। इसके बाद परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी लाश उसलापुर में रेलवे ट्रेक पर मिली। जेब की तलाशी में उनके पर्स से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें किसी प्रियंका सिंह नाम की युवती द्वारा परेशान करने की बात लिखी थी। साथ ही उन्होंने अपनी मौत का कारण प्रियंका को बताया था।
पूछताछ में पता चला कि दिल्ली में काम करने के दौरान प्रियंका सिंह से गौरव सवन्नी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। दोनों काफी समय तक रिलेशन में रहे। फिर रिश्ता बिगड़ने के बाद युवती ने दिल्ली में गौरव के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी। इसके कारण गौरव को जेल जाना पड़ा था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह बिलासपुर आ गए और घर पर रहकर वर्क फॉर्म होम कर रहे थे। इधर युवती उन्हें लगातार परेशान कर रही थी। फोन और मैसेज कर फिर से फंसवाने की धमकी देकर टॉर्चर कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार धमका कर गौरव से उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने मोटी रकम भी वसूली थी।
इसी प्रताड़ना से तंग आकर गौरव ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर ली। जांच के दौरान पुलिस को गौरव के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला था,जिसमें उसने लिखा था कि मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ प्रियंका है। इसके अलावा अपने मोबाइल के स्क्रीन पर भी प्रियंका के प्रताड़ना की कहानी लिखी थी। व्हाट्सएप चैट के आधार पर तथा परिजनों के बयान के आधार पर भी प्रताड़ना की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रियंका सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग,धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन टीआई ने बताया कि आरोपित युवती को गिरफ्तार करने जल्द ही पुलिस टीम को दिल्ली भेजा जाएगा।
