Bijapur News: आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या, घर घुसकर उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का आरोप...
Bijapur News: मुखबिरी के शक में एक और हत्या नक्सलियों के द्वारा की गई है। माओवादियों ने घर घुसकर आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आये मृतिका के बेटे को भी बेदम पीटा। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने घर में घुसकर आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी। मृतिका के शव के पास एक पर्चा भी नक्सलियों ने छोड़ा है, जिसमें महिला पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, ये पूरी घटना तिम्मापुर गांव की है। यहां रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात जब लक्ष्मी अपने बेटे के साथ घर पर थी, इसी दौरान कुछ लोग सादे कपड़े में घर आये और मुखबिरी का आरोप लगाते हुये पिटाई करने लगे।
बेटा बीच बचाव के लिए पहुंचा तो उसकी भी आरोपियों ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं धारदार हथियार से हमला कर महिला की हत्या कर दिये और शव के पास पर्चा छोड़कर मौके से भाग निकले।
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौक पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पर्चा में हत्या की जिम्मेदारी नक्सल संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। पर्चा में लिखा है कि आंगनबाड़ी सहायिका मुखबिरी करती थी। उसे पहले भी समझाइश दी गई थी, लेकिन वो नहीं मानी। इसलिये उसे मौत की सजा दी गई।
बता दें कि जिस जगह में हत्या हुई, वहां से बस कुछ ही दूरी पर फोर्स का कैंप है। वहीं, पिछले तीन दिनों में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ये तीसरी हत्या की है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।