Bijapur Naxal News: नक्सलियों की कायराना करतूत, ग्रामीण को बेरहमी से मार डाला, दशहरा से पहले दिया घटना को अंजाम...
Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या कर दी...

Bijapur Naxal News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। ग्रामीण को घर से निकालकर उसकी उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। नक्सलियों ने दशहरा के एक दिन पहले इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण की हत्या के बाद से पूरे गांव में डर का माहौल है। पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।
घटना बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र की है। 1 अक्टूबर की रात उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम पुजारीकांकेर निवासी मड़कम भीमा की नक्सलियों ने हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की गई। पूछताछ में पता चला कि बुधवार की रात 9 बजे कुछ माओवादी मड़कम भीमा के घर पहुंचे और उसे बाहर निकालकर धारदार हथियार से हत्या कर दिये।
ग्रामीण पर माओवादियों ने मुखबिरी का आरोपी लगाया था। नक्सलियों द्वारा की गई हत्या से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी है।
16 सितम्बर को बीजापुर में ग्रामीण की हत्या
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भी नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।
घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के निलावाया गांव की थी। मृतक की पहचान ग्राम निलावाया के रहने वाले बंडी कोर्राम के रूप में हुई थी। मंगलवार की रात ग्रामीण ने धारदार हथियार से वार कर बंडी कोर्राम की जान लेली. जानकारी के मुताबिक़, 16 सितंबर की देर रात नक्सलियों का समूह गाँव पहुंचा था। बंडी कोर्राम को घर से बाहर बुलाया और उसकी हत्या कर दी थी।
चार साल पहले बेटे की हत्या
घटना को लेकर पूछताछ करने पर पता चला करीब चार साल पहले नक्सलियों ने बंडी कोर्राम के बेटे हरेंद्र कोर्राम की भी हत्या कर दी थी।
