Begin typing your search above and press return to search.

Bihar SVU Raid: SVU की बड़ी कार्रवाई: शिक्षा विभाग के अफसर के तीन ठिकानों पर छापेमारी, नोट गिनने मंगवाई गई मशीन

Bihar Me SVU Ki Chhapemari: पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने शिक्षा विभाग के अफसर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। अफसर के दो ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद हुए हैं। जिन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है।

Bihar SVU Raid: SVU की बड़ी कार्रवाई: शिक्षा विभाग के अफसर के तीन ठिकानों पर छापेमारी, नोट गिनने मंगवाई गई मशीन
X

Bihar SVU Raid

By Chitrsen Sahu

Bihar Me SVU Ki Chhapemari: पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने शिक्षा विभाग के अफसर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। अफसर के दो ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद हुए हैं। जिन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है।

3.75 करोड़ से ज्यादा की संपत्ती अर्जीत करने का आरोप

दरअसल, शिक्षा विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। विशेष निगरानी इकाई (SVU) की ओर से 10 सितंबर को वीरेंद्र नारायण के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। जब इसकी जांच शुरु की गई तो, पता चला कि वीरेंद्र नारायण ने 3.75 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है।

SVU की टीम ने तीनों जगहों पर की एक साथ छापेमारी

जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई (SVU) की ओर से गुरुवार को वीरेंद्र नारायण के पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया स्थित घर के साथ ही ऑफिस में छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि विशेष निगरानी इकाई (SVU) की कई टीम गुरुवार सुबह तीनों जिलों में एक साथ छापेमारी की। घर और ऑफिस में किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है।

कैश गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

विशेष निगरानी इकाई (SVU) की टीम को मुजफ्फरपुर में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। जिसे गिनने के लिए मशीन मंगाया गया है। वहीं पटना स्थित वीरेंद्र नारायण के घर से विशेष निगरानी इकाई (SVU) की टीम को झोले से कैश बरामद हुआ है। पूर्णिया में टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है।

लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि लंबे समय से शिक्षा विभाग के रिजनल डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के खिलाफ आय से अधिक संपत्त अर्जित करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई (SVU) की ओर से 10 सितंबर को वीरेंद्र नारायण के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था।

Next Story