Begin typing your search above and press return to search.

Bhubaneswar News : दिया तले अँधेरा... दिन में देता था ज्ञान "क्राइम से दूर रहो..अच्छे कर्म करो" रात को तोड़ता था घरों के ताले

भुवनेश्वर में एक मशहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर दिन में अच्छे कर्मों का ज्ञान देता था और खुद रात में घरों के ताले तोड़ता था.

Bhubaneswar News : दिया तले अँधेरा... दिन में देता था ज्ञान क्राइम से दूर रहो..अच्छे कर्म करो रात को तोड़ता था घरों के ताले
X
By Meenu Tiwari

Bhubaneswar motivational speaker : अगर आप भी सोशल मीडिया में किसी मोटिवेशनल स्पीकर के फैन है तो संभल जाइये. यहाँ लोग मोटिवेशनल स्पीकर बनकर आपकी ही लाइफ में सेंध मार रहे हैं.

इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक पूरा सोशल मीडिया मोटिवेशनल स्पीच से भरा पड़ा है. लोग खुद जैसे भी हो पर ज्ञान देने में पीछे नहीं होते. जैसे की दिया तले अँधेरा... ऐसा ही एक मामला ओडिशा में सामने आया है. भुवनेश्वर में एक मशहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर दिन में अच्छे कर्मों का ज्ञान देता था और खुद रात में घरों के ताले तोड़ता था. ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस ने यूट्यूब चैनल चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है।

भुवनेश्वर पुलिस ने 'Change for Life' नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि सोशल मीडिया पर क्राइम के खिलाफ ज्ञान देने वाला मनोज कुमार सिंह दरअसल पुराना और शातिर चोर है। मनोज अक्सर रात में लोगों के घरों के ताले तोड़ा करता था।


कम से कम 10 चोरी-डकैती के केस दर्ज


कटक के रहने वाले इस मोटिवेशनल स्पीकर चोर के पास से पुलिस को करीब 200 ग्राम सोना, एक लाख रुपये कैश, लोहे की रॉड़ और टू-व्हीलर बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक मनोज कुमार डबल लाइफ जी रहा था। पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह के अनुसार यह एक शातिर चोर है और उसके खिलाफ कम से कम 10 चोरी-डकैती के केस दर्ज हैं। खाली टाइम में अपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशनल स्पीच देता और अपने फॉलोअर बढ़ाता।

पुलिस के मुताबिक मनोज कुमार सिंह एक आदतन अपराधी है और घटना के वक्त जमानत पर बाहर था। बैंक में काम करने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि 14 अगस्त को वो और उसके पति घर पर नहीं थे। वापस लौटे तो पाया कि 300 ग्राम सोना और करीब 5 लाख रुपये गायब हैं। आरोपी स्कूल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और नयागढ़ जिले में पत्नी और किशोरी बेटी के साथ रहता था।


Next Story