Begin typing your search above and press return to search.

Looteri Dulhan: हर 8वें दिन बदलती थी नया दूल्हा! 7 महीने में की 25 शादियां, भोपाल की 'लुटेरी दुल्हन' का हुआ भंडाफोड़

Looteri Dulhan: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला इन दिनों देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला, जिसने 7 महीनों में 25 से ज्यादा शादियां कीं और हर बार अपने पति को चूना लगाकर फरार हो गई।

Looteri Dulhan: हर 8वें दिन बदलती थी नया दूल्हा! 7 महीने में की 25 शादियां, भोपाल की लुटेरी दुल्हन का हुआ भंडाफोड़
X
By Ragib Asim

Looteri Dulhan: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला इन दिनों देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला, जिसने 7 महीनों में 25 से ज्यादा शादियां कीं और हर बार अपने पति को चूना लगाकर फरार हो गई। पुलिस ने इस शातिर ‘लुटेरी दुल्हन’ को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। उसका नाम अनुराधा है और वह हर शादी के बाद कुछ ही दिनों में जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर भाग जाया करती थी। आइए 'लुटेरी दुल्हन' का पूरा मामला जानते हैं।

ऐसे हुआ भंडाफोड़

दरअसल, 2 मई, 2025 को राजस्थान के मानटाउन निवासी विष्णु शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दुल्हन शादी के 3 दिन बाद ही घर से नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई। शर्मा ने पुलिस को बताया कि खंडवा निवासी सुनीता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी कराने के लिए तस्वीर दिखाई थी, जिसमें उसे अनुराधा पसंद आई। इसके बाद उसने सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट से 2 लाख रुपये देकर शादी की।

सवाई माधोपुर में पहली बार पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित शर्मा ने बताया कि वह ठेला लगाते हैं और बैंक से कर्ज लेकर शादी की थी उन्होंने मोबाइल भी उधार लिया था, जिसे भी लेकर अनुराधा फरार हो गई थी। राजस्थान पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर विशेष टीम गठित की। उसने भोपाल में मुखबिरों के जरिए फर्जी शादी कराने वाले गिरोह से संपर्क किया। टीम ने एक सिपाही को अविवाहित बताकर शादी की योजना बनाई और तभी एजेंटों ने पुलिसकर्मियों को लड़की पसंद करने के लिए कई तस्वीर दिखाई, जिसमें अनुराधा देखने पर पुलिस सतर्क हुई। इसके बाद टीम ने भोपाल के पन्नाखेड़ी गांव में पहुंचकर अनुराधा को गिरफ्तार किया। वहां भी अनुराधा शादी करके रह रही थी।

ऐसे होती थी ठगी

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह भोपाल से संचालित होता था, जिसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जन नाम के लोग जुड़े हुए थे। ये भोपाल में अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे और मोबाइल पर शादी के लिए इच्छुक लोगों को तस्वीरें दिखाकर 2 से 5 लाख रुपये में शादी करवाते थे। शादी के बाद दुल्हन दूल्हे के घर से सारा माल समेटकर फरार हो जाती थी। पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

कौन है अनुराधा ?

अनुराधा पासवान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली है। वह पहले एक अस्पताल में काम करती थी। उसने पारिवारिक विवाद के बाद अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद वह काम के सिलसिले में भोपाल गई, जहां व्हाट्सऐप के जरिए मैच-मेकिंग कराने वाले गिरोह से जुड़ गई। इसके बाद उसने 7 महीने के अंदर करीब 25 शादियां की। पुलिस को उसके पास से कई दस्तावेज और कागज भी मिले हैं। उससे पूछताछ जारी है।

पहले भी आए हैं ऐसे मामले

पिछले साल भी ऐसा मामला आया था, जिसमें उत्तराखंड की सीमा ने कई लोगों से शादी करके फिर तलाक लेकर 1.25 करोड़ रुपये ठगे थे। शादी के बाद सीमा परिवार को फंसाने की धमकी देकर लूटती थी। वह तलाकशुदा और विधुर पुरुषों को फंसाती थी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story