Bhilai Murder News: खाना बनाने को लेकर सास मारती थी ताने: नाराज बहू ने हथौड़ा मारकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bahu Ne Ki Sas Ki Hatya: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुई महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में मृतका के बहू को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है।

Bhilai Murder News
Bahu Ne Ki Sas Ki Hatya: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुई महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में मृतका के बहू को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है।
हथौड़े से मारकर की दादी सास की हत्या
दरअसल, भिलाई नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के गोड़ी गांव में गुरुवार को एक महिला की खून से लथपथ लाश उसके ही घर में पड़ी मिली थी। उसके सिर पर चोट के गंभीर निशान भी पाए गए थे। सूचना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की और उसके बहू को गिरफ्तार कर लिया, जिसने हथौड़े से मारकर उसकी हत्या की थी।
पड़ोसियों ने फोन कर दी जानकारी
मृतका के बेटे सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार को उसकी मां उर्मिला वर्मा और बहू रोशनी वर्मा घर पर थी, बाकी सदस्य काम पर गए थे, तभी उन्हें पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उसकी मां कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ी है। वह जब घर पहुंचे तो उसकी मां की मौत हो गई थी। वहीं उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
आरोपी बहू ने पूछताछ में उगले सारे राज
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पुलिस को मृतका के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांंच करते हुए मृतका की बहू को शक के आधार पर हिरासत में लिया। वहीं जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिए।
ताना मारने से परेशान होकर की हत्या
आरोपी बहू ने पूछताछ में बताया कि उसकी दादी सास उसे खाना बनाने के नाम पर ताना मारती थी और उसके हाथ का खाना भी नहीं खाती थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसने कमरे में रखे हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाले हथौड़े को भी बरामद कर लिया गया है।
