Begin typing your search above and press return to search.

Bhilai Crime News: नशीली टेबलेट बेचने कर रहे थे ग्राहक की तलाश: पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट जब्त

2 Taskar Girftar: भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाई में ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की गई है।

Bhilai Crime News: नशीली टेबलेट बेचने कर रहे थे ग्राहक की तलाश: पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट जब्त
X

Bhilai Crime News

By Chitrsen Sahu

2 Taskar Girftar: भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाई में ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की गई है।

नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जामुल पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 10 हजार से ज्यादा रुपए की नशीली टेबलेट बरामद की गई है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी है।

नशीली टेबलेट को बेचने कर रहे थे ग्राहक की तलाश

दरअसल, पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लड़के मंगल बाजार छावनी के पास नशीली टेबलेट लेकर खड़े हैं और उसे उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए मौके पर दबिश दी, तो दोनों आरोपी भागने लगे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

दोनों के पास से 2805 नग अल्फा जोलम टेबलेट बरामद

पुलिस ने जब आरोपी बिसनाथ बाघ (23) की तलाशी ली तो उसके पास से 2760 नग नशीली टेबलेट अल्फा जोलम टेबलेट बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 10120 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा उसके पास से 2200 रुपए नगद बरामद किया गया। वहीं उसके साथी के पास से 45 नग अल्फा जोलम टेबलेट, 500 रुपए नगद और 2 मोबाइल बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बिसनाथ बाघ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। वहीं उसके नाबालिग साथी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Next Story