Jamtara Crime News: भतीजे ने की चाची की हत्या: किसी और को देना चाहती थी पुश्तैनी जमीन, गुस्से में कर दी हत्या
Bhatije Ne Ki Chachi Ki Hatya: जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में हुए महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्की महिला का भतीजा ही निकला, जिसने जमीन की लालच में अपनी चाची की धारदार हथियार से मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bhatije Ne Ki Chachi Ki Hatya: जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में हुए महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्की महिला का भतीजा ही निकला, जिसने जमीन की लालच में अपनी चाची की धारदार हथियार से मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में खून से लथपथ मिली थी महिला की लाश
यह पूरी घटना बिंदापाथर थाना क्षेत्र की है। 2 जुलाई को महिला की लाश उसके ही घर में खून से लथपथ मिली थी। जिसके बाद पुलिस अधिक्षक ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई थी और जांच पड़ताल की जा रही थी। शक के आधार पर महिला के भतीजे को पकड़ा गया, क्योंकि महिला की कोई वारिस नहीं थी और आरोपी ही उसकी देखभाल करता था। पुलिस ने जब आरोपी भतीजे से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
सो रही चाची पर किया लोहे की रॉड से हमला
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी चाची के पास 60 एकड़ पुश्तैनी जमीन थी, जिसे वह अपने ससुराल के किसी रिश्तेदार को देना चाहती थी। यह बात उसे नागवार गुजरी और उसने हत्या की प्लानिंग कर डाली। जिसके बाद जब उसकी चाची सो रही थी तो आरोपी भतीजे ने धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल होने वाले लोहे की रॉड को भी जब्त कर लिया।
भतीजे ने रची चाची की हत्या की साजिश
वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि महिला और उसके भतीजे के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। महिला के पास 60 एकड़ पुश्तैनी जमीन थी, जिसे वह अपने ससुराल के किसी रिश्तेदार को देना चाहती थी। यह बात जब उसके भतीजे को मालूम पड़ी तो वह गुस्से से आग बबुला हो गया और हत्या की साजिश रच डाली। इसके बाद उसने सोते हुए अपनी चाची को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
