Begin typing your search above and press return to search.

Bharat Mala Project Scame: भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला; एसीबी ने 6 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

Bharat Mala Project Scame: Bharat Mala Project Scame: भारतमाला परियोजना रायपुर विशाखापट्टनम प्रस्तावित इकॉनामिक कॉरीडोर के भू-अर्जन घोटाले के आरोप में एसीबी ने 06 लोगों को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया है।

Bharat Mala Project Scame: भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला; एसीबी ने 6 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
X
By Radhakishan Sharma

Bharat Mala Project Scame: रायपुर. भारतमाला परियोजना रायपुर विशाखापट्टनम प्रस्तावित इकॉनामिक कॉरीडोर के भू-अर्जन घोटाले के आरोप में एसीबी ने 06 लोगों को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया है।

ब्यूरो में पंजीबद्ध अपराध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथासंशोधित भ्र.नि. (संशोधन) अधिनियम 2018 एवं धारा-467, 468, 471, 420, 120बी भादवि में लोकसेवकगण, मुआवजा प्राप्त करने वाले व्यक्ति एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर वर्ष 2020 से 2024 में भारतमाला परियोजना रायपुर विशाखापट्टनम प्रस्तावित इकॉनामिक कॉरीडोर के भू-अर्जन प्रकरण में शासन द्वारा अर्जित भूमि को पुनः शासन को विक्रय कर मुआवजा देने, भूमि स्वामी के बदले किसी अन्य को मुआवजा देने एवं निजी भूमि के गलत मुआवजा तथा उसके टुकड़े कर उपखण्डों में विभाजित कर मुआवजा राशि हड़प कर शासन के साथ छल करते हुए धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

विवेचना में साक्ष्य पाये जाने पर आज 16.07.2025 को जल संसाधन विभाग में अमीन के पद पर पदस्थ लोकसेवकगण-गोपाल राम वर्मा (से.नि.) एवं नरेन्द्र कुमार नायक तथा 04 अन्य व्यक्तियों खेमराज कोसले, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू एवं कुंदन बघेल को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.), रायपुर में पेश कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

0 अधिग्रहित भूमि के बारे में दी ग़लत जानकारी

एसीबी की जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जल संसाधन विभाग के 02 अधिकारियों के द्वारा पूर्व में अधिग्रहित की गई भूमि के बारे में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी.

0 खाता बटांकन में किया फ़र्ज़ीवाडा

04 अन्य व्यक्तियों के द्वारा फरार चल रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाता विभाजन (बटांकन) प्रकिया एवं अन्य राजस्व प्रक्रियाओं में फर्जीवाड़ा किया गया था. किसानों से इसके एवज में भारी मात्रा में कमीशन लिया गया था।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story