Meerut Crime News: बेटी के जन्मदिन पर पिता की हत्या, पड़ोसी ने दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, जानिए आखिर म्यूजिक सिस्टम कैसे बनी हत्या की वजह
Meerut Me Pita Ki Hatya: मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेटी का जन्मदिन मना रहे पिता की पड़ोसी ने रॉड से मारकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उसने म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद गुस्से में पड़ोसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

Meerut Me Pita Ki Hatya: मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेटी का जन्मदिन मना रहे पिता की पड़ोसी ने रॉड से मारकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उसने म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद गुस्से में पड़ोसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
बेटी का जन्मदिन मना रहा था अब्दुल
यह पूरा मामला रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मछेरान का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मृतक अब्दुल की बेटी रिम्सा का जन्मदिन था, जिसकी खुशी में उन्होंने घर में म्यूजिक सिस्टम लगाया था और रात 11 बजे के आस पास वह अपने परिवार के साथ घर में बेटी का जन्मदिन मना रहा था और डीजे बजाकर नाच गाना कर रहा था, इस दौरान उनका पड़ोसी अय्यूब भी अपने घर में अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक सिस्टम लगाकर नाच गाना कर रहा था।
म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम नहीं करने पर किया हमला
अय्यूब और उसके दोस्तों ने जब अब्दुल के घर जाकर म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद अय्यूब और उसके दोस्तों ने अब्दुल की रॉड से पिटाई कर दी। रॉड के हमले में घायल अब्दुल को तुरंत उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही जब इस बात की भनक अय्यूब और उसके दोस्तों को लगी तो वह भागने की कोशिश करने लगे, जिनमें से दो आरोपी को भीड़ ने पकड़कर जमकर पीट दिया।
5 फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मुख्य आरोपी अय्यूब सहित 5 आरोपी मौका पाकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची और दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य अय्यूब सहित 5 आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जन्मदिन की पार्टी में म्यूजिक सिस्टम की आवाज को लेकर अब्दूल और अय्यूब के बीच कहासुनी हुई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर अब्दुल पर रॉड से हमला कर दिया, इस हमले में उसकी मौत हो गई। फिलहाल दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पांच फरार आरोपी की तलाश जारी है।
