Bemetra News: सोशल मीडिया में समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, युवक ने किया विरोध तो आरोपी ने चाकू मार कर उतार दिया मौत के घाट, समाज में आक्रोश...
Bemetra News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक की निर्मम हत्या कर दी। युवक की मौत के बाद समाज के लोगों में भारी आक्रोश है।

Bemetra News: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। इस घटना के बाद आक्रोशित समाज के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों ने आरोपी को फांसी देने और मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी का है। बीती रात टार्जन गायकवाड़ की आरोपी विक्रम साहू ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी विक्रम साहू ने सोशल मीडिया पर एक समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट का टार्जन गायकवाड़ ने विरोध किया था। पोस्ट को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी विक्रम साहू ने मृतक टार्जन गायकवाड़ पर चाकू से कई वार कर दिया। हमले में टार्जन गायकवाड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक टार्जन गायकवाड़ ग्राम लालपुर का निवासी था।
आरोपी को फांसी की सजा की मांग
हत्या की खबर जैसे ही समाज के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने नवागढ़ चौक में चक्काजाम कर दिया। समाज के लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की हैं। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौक पर तैनात रहा।
फिलहाल इस घटना में गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव में किसी तरह कि घटना न हो इसकों ध्यान में रख अतिरिक्त बल तैनात कर दिया हैं। वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
