Begin typing your search above and press return to search.

Bemetra Crime News: जुआरियों के अड्डे पर पुलिस का छापा: पकड़े गए 14 जुआरी, 1 लाख नगद सहित 15 लाख की संपत्ति जब्त

Juariyo Ke Adde Par Chhapa: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस की जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नगद, कार और बाइक बरामद की गई है।

Bemetra Crime News: जुआरियों के अड्डे पर पुलिस का छापा: पकड़े गए 14 जुआरी, 1 लाख नगद सहित 15 लाख की संपत्ति जब्त
X

Bemetra Crime New

By Chitrsen Sahu

Juariyo Ke Adde Par Chhapa: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस की जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नगद, कार और बाइक बरामद की गई है।

जुआ खेलते 14 जुआरी गिरफ्तार

बता दें कि जिले में पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी करके 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नगद, कार और बाइक बरामद की गई है, जिसकी अनुमानीत किमत 15 लाख से ज्यादा आंकी गई है।

जुआरियों में मची अफरा-तफरी

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंडरका चौकी और बेरला थाना क्षेत्र में भिभौरी शासकीय हाई स्कूल के सामने मैदान में कुछ लोग दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर एक्शन लेते हुए कंडरका, बेरला पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बेरला SDOP के नेतृत्व में मौके पर छापेमारी। पुलिस को आते देख जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई।

15,09,060 रुपए की संपत्ति जब्त

पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो कुछ जुआरी फरार हो गए, वहीं 14 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा। टीम ने उनके कब्जे से 1,09,060 रुपए नगद, 8 बाइक और दो कार जब्त की गई, जिनकी अनुमानीत किमत 15,09,060 रुपए आंकी गई है। इसी के साथ ही पुलिस का कहना है कि आगे भी जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

7 जुआरी पटवारी गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले जांजगीर चांपा में पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रमन नगर में बंद कमरे में जुआ खेलते पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 7 पटवारी और एक पटवारी का निजी कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा था। इनके पास से मौके से 40 हजार रुपए नगद,52 ताश पत्तियों की गड्डी, 6 मोबाइल फोन, दो कार,दो स्कूटी जप्त की गई थी।

Next Story