Begin typing your search above and press return to search.

Begusarai Firing: दिनदहाड़े गैंगवार: तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत-दो गंभीर, जानिए आखिर क्या रही वजह

Begusarai Me Firing: बेगुसराय: बिहार के बेगुसराय में सोमवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी (Begusarai Firing) ने शहर में दहशत फैला दी। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा रेलवे गुमटी के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों को निशाना बनाकर करीब 7 से 8 राउंड गोलियां (Firing) चलाई। इस हमले में 25 साल के अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी शुभम और प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है।

दिनदहाड़े गैंगवार: तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत-दो गंभीर, जानिए आखिर क्या रही वजह
X
By Chitrsen Sahu

Begusarai Me Firing: बेगुसराय: बिहार के बेगुसराय में सोमवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी (Begusarai Firing) ने शहर में दहशत फैला दी। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा रेलवे गुमटी के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों को निशाना बनाकर करीब 7 से 8 राउंड गोलियां (Firing) चलाई। इस हमले में 25 साल के अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी शुभम और प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है।

पढ़िए पूरी खबर

यह वारदात बेगुसराय रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे स्थानिय लोगों और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह लगभग 11:30 बजे अमित कुमार अपने स्टाफ प्रिंस कुमार के साथ रेलवे गुमटी के पास स्थित बैरियर पर बैठा था, उसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधि वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही लोहिया नगर और नगर थाना सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बेगुसराय पुलिस अधिक्षक मनीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और घटनास्थल को घेरकर जांच की जा रही है।

पारिवारिक रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा?

मृतक अमित कुमार के भाई अमर कुमार ने आरोप लगाया कि यह हत्या एक सोची समझी साजिश के कहत की गई है। उन्होंने बताया कि 'अमित आमतौर पर बैरियर पर नहीं बैठता था, लेकिन आज किसी ने वहां बुलाया था। जैसे ही वह पहुंचा हमलावरों ने उस पर गोलियां (Firing) बरसा दीं।' अमर ने इस हत्या के पीछे 6 लोगों का हाथ बताया है। साथ ही यह भी दावा किया कि बैरियर के ठेके को लेकर चल रहे पुराने विवाद के कारण हत्या की गई है।

गुजरे विवादों की कड़ियाँ जुड़ रही हैं

घटना की जांच कर रहे सदर वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह मामला पुराने आपसी विवाद का नतीजा है। साल 2011 में दीपू महतों नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें अमित के पिता सुनील महतो और अन्य आरोपी बनाए गए थे। इसके बाद 2017 में सुनील महतो की भी हत्या कर दी गई थी। हाल ही में दीपू महतो की पत्नी रीता देवी पर अमित कुमार के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था। इस मामले में अमित को जेल भी जाना पड़ा था और वह सात दिन पहले ही जमानत पर छूटा था। माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लगातार प्रतिशोध की भावना बनी हुई थी, जिसका नतीजा सोमवार को हत्या के रूप में सामने आया।

पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौके से कारतूस के कई खोके बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात है।

Next Story