Pooja Murder Case: ब्यूटीशियन पूजा की तालिबानी हत्या का खुलासा: सिर को धड़ से अलग कर लगाया था ठिकाने, लिव-इन पार्टनर के पिता और भाई गिरफ्तार
Beautician Pooja Murder Case Ka Khulasa: गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करने वाली ब्यूटीशियन पूजा की हत्या (Beautician Pooja Murder Case) के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में लिव इन पार्टनर (Live In Partner) मुश्ताक अहमद के पिता अली अहमद और भाई सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने तालिबानी तरीके से पूजा की हत्या को अंजाम दिया था।

Beautician Pooja Murder Case Ka Khulasa: गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करने वाली ब्यूटीशियन पूजा की हत्या (Beautician Pooja Murder Case) के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में लिव इन पार्टनर (Live In Partner) मुश्ताक अहमद के पिता अली अहमद और भाई सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने तालिबानी तरीके से पूजा की हत्या को अंजाम दिया था।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार, सद्दाम ने पूजा के हाथ पकड़े, अली अहमद ने उसके पैर और उसी दौरान मुश्ताक ने धारदार चाकू से उसका सिर धड़ से अलग (Pooja Murder Case)) कर दिया। यह वारदात 16 नवंबर 2024 को उत्तराखंड के सितारगंज में अंजाम दी गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने पूजा की लाश को बाइक पर रखकर नहर के पास फेंक दिया। सिर और धड़ को अलग-अलग ठिकानों पर फेंक दिया। धड़ तो नेपाल नाले के पास एक नाले से बरामद हो गया है, लेकिन सिर अब तक गायब है।
पुलिस रिमांड पर अली अहमद
सद्दाम को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जबकि अली अहमद को उधम सिंह नगर के बोरिखेड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, सद्दाम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अली अहमद को पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पहले ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और उसकी आरसी जब्त कर चुकी है। अब हत्यारों से पूजा के सिर की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
शादी के बाद दूसरी लड़की से किया निकाह
पूछताछ में मुश्ताक ने बताया कि 2022 में उसकी पूजा से मुलाकात रुद्रपुर से गुरुग्राम आते वक्त बस में हुई थी। उसने पूजा से अपनी पहचान अजीत के नाम से छिपाई। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और सितंबर 2024 में शादी कर ली। हालांकि इसके एक महीने बाद मुश्ताक ने चुपचाप अपनी बिरादरी की एक लड़की से निकाह कर लिया। जब पूजा को यह बात पता चली तो वह उत्तराखंड जाकर हंगामा करने लगी और पुलिस में शिकायत भी दी। इससे मुश्ताक बौखला गया और पूजा को बहला फुसलाकर बहन के गांव ले गया, जहां उसने पिता और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या (Pooja Murder Case) कर दी।
ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा
19 दिसंबर को पूजा की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच में मुश्ताक का नाम सामने आया और 30 जनवरी को उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पूरे हत्याकांड का खुलासा (Pooja Murder Case Ka Khulasa) हुआ। इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और अब पुलिस पूजा के सिर की बरामदी और हत्या में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की कलाश में जुटी है।
