Begin typing your search above and press return to search.

Bastar News: दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, 6 लाख से ज्यादा है कीमत

Diwali Se Pahle Police Ki Karwai: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने दीपावली से पहले शराब तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए से भी ज्यादा है। वहीं तस्कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Bastar News: दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, 6 लाख से ज्यादा है कीमत
X

Bastar New

By Chitrsen Sahu

Diwali Se Pahle Police Ki Karwai: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने दीपावली से पहले शराब तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए से भी ज्यादा है। वहीं तस्कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

शराब का बड़ा जखीरा बरामद

यह पूरा मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र की है। बता दें कि बस्तर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने पिकअप गाड़ी से शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए से भी ज्यादा है। वहीं तस्कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

6 लाख 40 हजार रुपए की शराब जब्त

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद टीम ने टकरागुड़ा और बेलर मार्ग पर घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने गाड़ी के अंदर से मध्य प्रदेश की गोवा व्हिस्की की 100 पेटी बरामद की। जिसकी कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है।

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

इधर पुलिस शराब और गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए आरोपी की भी तलाश पुलिश ने शुरु कर दी है।बता दें कि बस्तर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को दीपावली से पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब, जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Next Story