Begin typing your search above and press return to search.

Bastar Crime News: जादू-टोने के शक में ग्रामीण की हत्या: 6 लोगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Jadu Tone Ke Shak Me Hatya: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जादू-टोना के शक में हत्या (Jadu Tone Ke Shak Me Hatya) के मामले में कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है।

Bastar Crime News: जादू-टोने के शक में ग्रामीण की हत्या: 6 लोगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
X

Bastar Crime News

By Chitrsen Sahu

Jadu Tone Ke Shak Me Hatya: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जादू-टोना के शक में हत्या (Jadu Tone Ke Shak Me Hatya) के मामले में कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है।

6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

यह पूरा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र की है। यहां गांव के 6 लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण पर जादू-टोना का आरोप लगाते हुए उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया था। साथ ही आरोपियों ने उसके परिवार के लोगों से भी मारपीट की थी। इस मामलें में अब कोर्ट ने 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है।

दो साल पहले पीट-पीटकर की थी हत्या

बता दें कि बाटकोंटा गांव में दो साल पहले एक युवक बामन पोयाम की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने झाड़-फूंक करने वाले सिरहा हिड़मो पोयाम पर जादू-टोना का आरोप लगाया था और उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। वहीं परिवार के दो सदस्य जब बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी खूब पीटा गया। इस मारपीट में सिरहा हिड़मो पोयाम की मौत हो गई, जिसके बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया था।

दो साल से कोर्ट में चल रहा था मामला

इस मामले में पुलिस ने 6 लोंगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, तभी से यह मामला जगदलपुर कोर्ट में चल रहा था। वहीं अब इस मामले में प्रधान सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े ने आरोपियों को हत्या का दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है।

Next Story