Begin typing your search above and press return to search.

Barabanki Crime News: इस हालत में मिली महिला सिपाही की लाश!, पूरे इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने घटनास्थल को किया सील

Barabanki Murder: बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार सुबह एक महिला सिपाही की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला सिपाही की लाश जिस हालत में मिली है, वह दहशत पैदा करने वाली है। दरअसल, हत्या के बाद उसके चेहरे को जला दिया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

इस हातल में मिली महिला सिपाही की लाश! पुलिस ने घटनास्थल को किया सील
X
By Chitrsen Sahu

Barabanki Murder: बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार सुबह एक महिला सिपाही की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला सिपाही की लाश जिस हालत में मिली है, वह दहशत पैदा करने वाली है। दरअसल, हत्या के बाद उसके चेहरे को जला दिया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी

यह पूरा मामला मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव का है। हाईवे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर महिला सिपाही का शव खेत में पड़ा मिला। इस मामले में पुलिस अधिक्षक (SP) अर्पित विजयवर्गिय ने बताया कि महिला सिपाही का नाम विमलेश पाल है। जिसकी ड्यूटी सोमवार को महादेवा मंदिर के गर्भगृह में लगी थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। बुधवार को जब ग्रामीणों ने महिला सिपाही की लाश देखी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मृतका के पति पर हत्या की आशंका

पुलिस ने इस हत्या की आशंका मृतका के पति इंद्रेश मौर्य पर जताई है, जो कि हरदोई में तैनात है। घटना से थोड़ी ही दूरी पर स्कूटी मिली है, जो कि इंद्रेश मौर्य के नाम से दर्ज है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही विमलेश पाल सुल्तामपुर के जयसिंहपुर कोतवाली के भभेट गांव की रहने वाली थी। बाराबंकी में सुबेहा थाने के पास ही उसने किराए पर मकान ले रखी थी। जिसमें वह अपने पति इंद्रदेव मौर्य के साथ रहती थी। कुछ समय पहले ही उसके पति का तबादला हरदोई में हो गया था। ऐसे में वह अकेले रहती थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि उसने अपने घरवालों को शादी के बारे में जानकारी नहीं दी थी। शुरुआती जांच मेंयह भी सामने आया है कि घटना से पहले महिला सिपाही विमलेश पाल की पति इंद्रदेव मौर्य के साथ बात हुई थी। पुलिस के मुताबिक, साल 2024 में विमलेश पाल ने इंद्रदेव मौर्य पर केोतवाली थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Next Story