Begin typing your search above and press return to search.

Bank Scame: इंडियन ओवरसीज बैंक घोटाला, 1.65 करोड़ लोन घोटाले में EOW ने ब्रांच मैनेजर सहित चार आरोपियों के खिलाफ पेश किया चालान

Bank Scam: इंडियन ओवरसीज बैंक राशि घोटाले में EOW ने स्पेशल कोर्ट में चार आरोपियों के खिलाफ दो हजार पन्नों का चालान पेश किया गया है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक करोड़ 65 लाख रुपए का फर्जी ज्वेल लोन निकालने के मामले में EOW ने बैंक के तत्कालीन प्रबंधक,सहायक प्रबंधक और दो लिपिकों को आरोपी बनाया है।

Bank Scame: इंडियन ओवरसीज बैंक घोटाला, 1.65 करोड़ लोन घोटाले में EOW ने ब्रांच मैनेजर सहित चार आरोपियों के खिलाफ पेश किया चालान
X
By Radhakishan Sharma

Bank Scam: रायपुर। इंडियन ओवरसीज बैंक के राशि के गबन के मामले में EOW ने स्पेशल कोर्ट में चार आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है। बैंक के अफसरों ने कूट रचना कर कंप्यूटर सिस्टम से फर्जी ज्वेल लोन तैयार कर एक करोड़ 65 लाख 44 हजार रुपए का गबन किया है। तत्कालीन शाखा प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और दो लिपिकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चारों को गिरफ्तार किया था।

0 ऐसे किया फर्जीवाड़ा

बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर दिसम्बर 2022 से फरवरी 2023 तक इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, जिला-गरियाबंद में 17 खाताधारकों के नाम से बिना खाताधारकों के बैंक में उपस्थित हुए, बिना कोई फार्म व्हाउचर भरे तथा बिना उनकी सहमति के बगैर फर्जी तरीके से कूटरचना कर कम्प्यूटर सिस्टम से फर्जी ज्वेल लोन तैयार कर 1,65,44,000 /- रूपये का गबन कर बैंक को आर्थिक क्षति पहुंचाई थी।

0 इन अफसरों के खिलाफ EOW ने दाखिल किया आरोप पत्र

इंडियन ओवरसीज बैंक, शाखा राजिम, जिला-गरियाबंद के 04 आरोपियों सुनील कुमार (तत्कालीन शाखा प्रबंधक), अंकिता पाणिग्रही (तत्कालीन सहायक शाखा प्रबंधक), योगेश पटेल (तत्कालीन लिपिक) एवं खेमन लाल कंवर (तत्कालीन लिपिक) के विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम रायपुर में दो हजार पेज का अभियोग पत्र पेश किया है।

Next Story