Begin typing your search above and press return to search.

Bangladesh Hindu Killed: बांग्लादेश में 18 दिनों में 6 हिंदुओं की हत्या...पत्रकार के सिर पर मारी गोली, तो दुकानदार को हथियार से काटा

Bangladesh Me Hindu Ki Hatya: नरसिंदी: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शेख हसीना सरकार के पतन और कवि उस्मान हादी की हत्या के बाद शुरू हुई हिंसा की आंच अल्पसंख्यकों और हिंदूओं तक पहुंच आई है। पिछले 18 दिनों में 6 हिंदू व्यक्ति की हत्या (Bangladesh Me Hindu Ki Hatya) कर दी गई है। इसी कड़ी में ताजा मामला नरसिंदी और जशोर जिले से सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक दुकानदार और पत्रकार की हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Bangladesh Hindu Killed: बांग्लादेश में 18 दिनों में 6 हिंदुओं की हत्या...पत्रकार के सिर पर मारी गोली, तो दुकानदार को हथियार से काटा
X

Bangladesh Hindu Killed

By Chitrsen Sahu

Bangladesh Me Hindu Ki Hatya: नरसिंदी: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शेख हसीना सरकार के पतन और कवि उस्मान हादी की हत्या के बाद शुरू हुई हिंसा की आंच अल्पसंख्यकों और हिंदूओं तक पहुंच आई है। पिछले 18 दिनों में 6 हिंदू व्यक्ति की हत्या (Bangladesh Me Hindu Ki Hatya) कर दी गई है। इसी कड़ी में ताजा मामला नरसिंदी और जशोर जिले से सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक दुकानदार और पत्रकार की हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

हिंदू दुकानदार की हत्या

पहली हत्या नरसिंदी जिले में हुई है। यहां एक हिंदू दुकानदार की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने सोशल मीडिया पर देश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए पोस्ट किया था और अपने इलाके को मौत की घाटी बताया था, जिसके बाद बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

यह घटना पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में हुई है। सोमवार रात शरत चक्रवर्ती मणि अपनी दुकान चला रहे थे, तभी अचानक हथियार से लैश हमलावर वहां आ पहुंचे और शरत चक्रवर्ती मणि पर हमला कर दिया। घटना के बाद जब शरत चक्रवर्ती मणि को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदू फैक्ट्री मालिक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

वहीं दूसरी हत्या जेसोर जिले में हुई है। यहां बदमाशों ने हिंदू बर्फ फैक्ट्री के मालिक और पत्रकार को दिनदहाड़े गोली मार दी। इस गोलीबारी में उसकी मैके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

तीन बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राणा प्रताप बैरागी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राणा प्रताप बैरागी 5 जनवरी को कपलिया बाजार में बर्फ फैक्ट्री के मालिक है और एक निजी अखबार के कार्यकारी संपादक भी थे। 5 जनवरी को जब वह अपने फैक्ट्री में थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और फैक्ट्री से बाहर बुलाकर उसके सिर में गोली मार दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पिछले 18 दिनों में 6 हिंदू व्यक्ति की हत्या

18 दिसंबर 2025: मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की हत्या कर दी गई थी। भीड़ ने उसपर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर आग के हवाले कर दिया गया था।

24 दिसंबर 2025: राजबाड़ी में अमृत मंडल की हत्या की गई थी। उसपर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतारा गया थ।

29 दिसंबर 2025 : मैमनसिंह में ब्रजेंदर बिस्वास की हत्या की गई थी। ब्रजेंदर बिस्वास की गोली मारकर हत्या की गई थी और ये दावा किया गया था कि मजाक में गोली चलने से उसकी मौत हुई है।

3 जनवरी 2026: शरियतपुर जिले में हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की हत्या की गई थी। केउरभंगा बाजार के पास भीड़ ने खोकन चंद्र दास को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया था।

Next Story