Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur News: नाबालिग का अपहरण और फिरौती की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिग के अपरहरण और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Balrampur News: नाबालिग का अपहरण और फिरौती की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
X
By Sandeep Kumar

Balrampur News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिग का अपरहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 10 हजार की फिरौती मांगी थी। पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने बालक को छोड़ दिया था। पीड़ित की शिकायत पर एक आरोपी व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बलंगी चौकी क्षेत्र की है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, शिकायतकर्ता रामदास यादव निवासी कोगवार चौकी बलंगी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 अक्टूबर को उसका पुत्र नीतीश यादव 15 वर्ष कोगवार बाजार गया था। शाम करीब 6 बजे बड़े बेटे मनीष यादव के मोबाइल पर छोटे बेटे नीतीश यादव के फोन से कॉल आया।

10 हजार की मांग

फोन करने वाले ने कहा कि धूलेश्वर यादव ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है, यदि तुम लोग 10000 नहीं दिए तो हम लोग तुम्हारे पुत्र की हत्या कर देंगे। मनीष के पास पैसा ना होने से अपने मामा राम भजन से दुलेश्वर के मोबाइल पर 10000 डलवाया, जिसके बाद आरोपियों ने नीतीश को छोड़ा दिया।

घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया

पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 140/2025 धारा 140(2),3(5) BNS पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी दुलेसवर निवासी करमडीहा एवं एक अपचारी बालक की जाँच कर उसके गांव करमडीहा से घेराबंदी कर हिरासत में लिया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान घटना करना स्वीकारकिया। आज 22/10/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

नाम आरोपी

दुलेश्वर यादव पिता गोविंद प्रसाद यादव, निवासी करमडीहा, थाना रघुमाथनगर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज व एक अन्य अपचारी बालक

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story