Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur News: बलरामपुर में पकड़ा गया नक्‍सली एरिया कमांडर: जानिये..क्‍या करने आया था झारखंड से छत्‍तीसगढ़

Balrampur News:

Balrampur News: बलरामपुर में पकड़ा गया नक्‍सली एरिया कमांडर: जानिये..क्‍या करने आया था झारखंड से छत्‍तीसगढ़
X
By Sanjeet Kumar

Balrampur News: अंबिकापुर। झारखंड की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के टाटीझरिया बाक्साइट खदान से लेवी वसूली के लिए कर्मचारियों से मारपीट और मोबाइल लूट आग लगाने वाले नक्सली एरिया कमांडर बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित नक्सली प्रतिबंधित संगठन झारखण्ड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी)के प्रमुख पप्पू लोहरा के साथ मिलकर कार्य करता था। बलरामपुर जिले में वह नए सिरे से संगठन के सदस्यों के साथ पैर जमाने की कोशिश कर रहा था। उसके कब्जे से दो देशी कट्टा, चार राउंड जिंदा कारतूस के साथ ही नक्सली वर्दी, साहित्य और दैनिक उपयोग का अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपित के विरुद्ध झारखंड में अवैध वसूली के कई प्रकरण पंजीकृत हैं।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम टाटीझरिया में बाक्साइटन खदान का संचालन बीके बी कंपनी द्वारा किया जा रहा था। खदान के मोबाइल नंबरों पर पिछले कुछ दिनों से एक मोबाइल नंबर से लगातार फोन आ रहा था। लेवी की मांग की जा रही थी।

चार जुलाई को खदान के कर्मचारियों के घरों के दरवाजे के बाहर धमकी भरा पर्चा भी चस्पा किया गया था। ठेकेदारों को फोन के माध्यम से लगातार धमकी दी जा रही थी।फोन करने वाला खुद को जेजेएमपी संगठन का सबजोनल कमाण्डर बालाजी के नाम से प्रस्तुत कर खदान बंद करने की धमकी दी जा रही थी। खदान बंद नहीं करने पर मशीनों व कार्मिकों को आग के हवाले तथा फौजी कार्रवाई के तहत गोली मार देने धमकाया जा रहा था।

घटना की सूचना पर सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस व सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया था। 13 जुलाई की रात लगभग एक बजे बांसटोली टाटीझरिया खदान में नौ नक्सली पैदल ही पहुंचे थे। हथियार और जरीकेन में पेट्रोल लेकर पहुंचे नक्सलियों ने सुरक्षा गार्डों से प्रबंधक तथा ट्रक चालकों के संबन्ध में पूछताछ की थी। ट्रक चालकों के निवास स्थान के संबन्ध में सुरक्षा गार्डों द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर जान से मारने की धमकी देकर सुरक्षा गार्डों की डंडे से पिटाई की थी।

एक गार्ड का की-पैड मोबाइल भी लूट लिया था। एक गार्ड का तौलिया छीन लिया था। पेट्रोल से तौलिया को भिगाकर मशीन के अन्दर आग लगा दी थी। इस दौरान टाटीझरिया बस्ती की ओर से टार्च की रोशनी देखकर एक पर्चा मैनेजर के नाम का देकर भाग गए थे। बारिश के कारण क्रशर की आग बुझ गई थी। इस घटना की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैयार किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) शैलेन्द्र पाण्डेय, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के साथ आरोपितों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास जारी रखा।कई मोबाइल नम्बरों को सर्विलांश में लेने के पश्चात घटना में संलिप्त नक्सली एरिया कमांडर बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार करने में मदद मिली। एसपी ने बताया कि नक्सली एरिया कमांडर झारखंड के लातेहार जिले के गारु का रहने वाला है। उसे झारखंड के लातेहार के साथ ही छत्तीसगढ़ के सामरी क्षेत्र की जबाबदारी दी गई थी।

ये सामग्री बरामद

नक्सली एरिया कमांडर बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव, झारखण्ड जनमुक्ति परिषद के प्रमुख पप्पू लोहरा ग्रुप का प्रमुख सदस्य था। उसके पास से दो नग 315 बोर देशी कटटा एवं चार राउण्ड, सात मोबाइल, तीन चार्जर, एक पावर बैंक, घड़ी, आधार कार्ड ,पेन कार्ड, पासबुक, प्लाटिक टार्च, नक्सली वर्दी, ग्राउण्ड सीट, नक्सली लेटर पैड सादा, तीन नग नक्सली पर्चा, दो दैनिक डायरी, एक पाकेट डायरी मोटरसाइकिल के अलावा दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

झारखंड में कई घटनाओं में शामिल

नक्सली एरिया कमांडर बालाजी झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में कई घटनाओं में शामिल रहा है। अब तक की जांच में औरसा घाटी थाना महुआडांड में पुलिया निर्माण के बदले पप्पू लोहार व आरोपित द्वारा जून महीने में पांच लाख रुपये की मांग किया गया था।महुआडांड़ चटकपुर रोड़ में पुलिया निर्माण के बदले लेवी की मांग की गई थी। वसूली भी कर ली गई थी। महुआडांड़ के ईंट भटठा संचालक व ठेकेदार राजेश से नितिन , पंकज व कन्हाई से पांच-पांच हजार रुपये की वसूली की गई थी। नक्सली एरिया कमांडर द्वारा ईंट भट्ठा संचालकों को लगातार धमकी दी जा रही थी। छत्तीसगढ़ में उस पर दो प्रकरण टाटीझरिया माइन्स में आगजनी,मारपीट,लूट में पंजीकृत किया गया है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story