Balrampur News: हेड मास्टर गिरफ्तार; दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा की डंडे से पिटाई कर तोड़ा पैर,प्रधान पाठक गिरफ्तार
Balrampur News: दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा की डंडे से पिटाई करने के चलते छात्रा का पैर टूट गया। मामले में प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है।

Balrampur News: बलरामपुर। दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा को महज दूसरे बच्चों से बात करने पर प्रधान पाठक ने डन्डे से इतना पीटा कि बच्ची का पैर टूट गया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर प्रधान पाठक के खिलाफ अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
शंकरगढ़ ब्लाक के प्राथमिक शाला कंजिया में प्रधान पाठक के पद पर हीरालेआस टोप्पो पदस्थ है। जगिमा– पटना गांव निवासी शिव कुमार यादव की सात वर्षीय बेटी ललिता यादव दूसरी कक्षा में पढ़ती है। 25 जुलाई को वह क्लास में दूसरे बच्चों से बात कर रही थी। जिसे देख प्रधान पाठक हीरालेआस टोप्पो नाराज हो गए। उन्होंने डंडे से ललिता के पैर में पिटाई कर दी।
पिटाई से बच्ची का जांघ सूज गया और उसे तेज दर्द होने लगा। तब परिजनों ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। यहां पता चला कि बच्ची के जांघ में फ्रैक्चर आ गया है। बच्ची अब भी अस्पताल में भर्ती है। वही दूसरी तरफ मामला मीडिया में भी उछला। बीईओ ने प्रधान पाठक को नोटिस भी जारी किया। बच्ची के पिता ने बताया कि प्रधान पाठक ने उन्हें इलाज के खर्च देने की बात पंचायत के सामने कही थी। पर बाद में देने से मुकर गया।
इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ ने प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया था। पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। जांच के बाद मामला प्रमाणित होने पर बीईओ शंकरगढ़ जय गोविंद तिवारी ने शंकरगढ़ थाना में लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर पुलिस ने धारा 115(2) भारतीय न्याय संहिता एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75,82 के तहत गंभीर मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही दोषी प्रधान पाठक हीरालेआस टोप्पो उम्र 55 साल पिता अल्बर्ट टोप्पो निवासी नवापारा कंजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
