Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur News: मटर खाने की मिली तालिबानी सजा VIDEO...दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांधकर पीटा, पिता को भी दी धमकी

Bacho Ko Matar Khane Ki Saja: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो बच्चों को खेत से मटर तोड़कर खाना, उन्हें इतना महंगा पड़ जाएगा ये कभी नहीं सोचा था। दरअसल, किसान ने खेत से मटर तोड़कर खाने के लिए दोनों बच्चों को तालिबानी सजा दी (Bacho Ko Matar Khane Ki Saja)। दोनों के हाथ-पैर बांधकर न सिर्फ पीटा बल्कि पिता को भी धमकाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Balrampur News: मटर खाने की मिली तालिबानी सजा VIDEO...दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांधकर पीटा, पिता को भी दी धमकी
X

Balrampur News

By Chitrsen Sahu

Bacho Ko Matar Khane Ki Saja: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो बच्चों को खेत से मटर तोड़कर खाना, उन्हें इतना महंगा पड़ जाएगा ये कभी नहीं सोचा था। दरअसल, किसान ने खेत से मटर तोड़कर खाने के लिए दोनों बच्चों को तालिबानी सजा दी (Bacho Ko Matar Khane Ki Saja)। दोनों के हाथ-पैर बांधकर न सिर्फ पीटा बल्कि पिता को भी धमकाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बच्चों को खेत से मटर तोड़कर खाना पड़ा महंगा

यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां दो बच्चों ने एक किसान के खेत से मटर तोड़कर खा लिया, यह बात किसान को इतनी नागवार गुजरी की उसने दोनों के हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं एक बच्चे के पिता को भी धमकाया। बच्चे के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चे से मारपीट करने वाले किसान को हिरासत में ले लिया है।

हाथ-पैर बांधकर की बच्चों की पिटाई

जानकारी के मुताबिक, लडुवा गांव में रहने वाले कृष्ण नाथ टोप्पो के 7 साल के बेटे ने गांव के ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर दो दिन पहले कपिल पैकरा के खेत से मटर तोड़कर खा लिया था। दोनों बच्चों को खेत से मटर तोड़कर खाते कपिल पैकरा ने देख लिया और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों बच्चे के हाथ पैर को रस्सी से बांध दिया और उन दोनों की पिटाई कर दी ।

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो जब वायरल हुआ, तब बच्चों के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली। इसके बाद कपिल पैकरा ने FIR करने पर कृष्ण नाथ टोप्पो को देख लेने की बात कहीं, लेकिन कृष्ण नाथ टोप्पो ने मंगलवार को थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के बाद पुलिस ने कपिल पैकरा को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।


Next Story