Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur Murder News: युवक को घर से निकालकर चौक तक घसीटा, फिर खंबे से बांधकर जमकर पीटा: इलाज के दौरान हुई मौत, 4 आोरपी गिरफ्तार

Khambe Se Bandhkar Pita: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पिटाई में घायल एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Balrampur Murder News:  युवक को घर से निकालकर चौक तक घसीटा, फिर खंबे से बांधकर जमकर पीटा: इलाज के दौरान हुई मौत, 4 आोरपी गिरफ्तार
X

Balrampur Murder News

By Chitrsen Sahu

Khambe Se Bandhkar Pita: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पिटाई में घायल एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुरानी रंजिश के चलते युवक को खंबे से बांधकर पीटा

यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। जर्वे गांव में आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को खंबे से बांधकर मारपीट की थी। इस मारपीट में वह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

युवक को घर से घसीटकर चौक में खंबे से बांधा

जानकारी के मुताबिक, मृतक के भाई बुद्धेश शर्मा ने 23 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को घर के बाहर झगड़े की आवाज सुनकर वो, उसके पिता और भाई कैलाश शर्मा बाहर आए तो आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज की और उसके भाई को खिंचते हुए चौक तक ले गए, जहां उसे खंबे से बांध दिया गया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपियों ने खंबे से बांध रखा था।

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

आगे उसने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई सहित दोनों की हाथ, डंडे और पाइप से जमकर पिटाई की। वहीं जब उसके भाई और पिता ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना में कैलाश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 23 अक्टूबर की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के हिरासत में चारों आरोपी

मामले की शिकायत के बाद पुलिस गांव पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई और फिर सबूतों के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों अंशु साहू, जातिराम साहू, बिहारी लाल साहू और कामेश्वर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Next Story