Balrampur Murder News: बेटे ने की पिता की बेरहमी से पिटाई: परिजनों ने नहीं कराया इलाज, 30 घंटे बाद तड़प-तड़प कर हुई मौत
Bete Ne Ki Pita Ki Pitai: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरु कर दी है।

Balrampur Murder News
Bete Ne Ki Pita Ki Pitai: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरु कर दी है।
शराब को लेकर बेटे ने की पिता की पिटाई
यह पूरा मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र के बीच शराब को लेकर कहासूनी हुई थी, देखते ही देखते बेटे ने पिता की पिटाई कर दी। इस पिटाई में वह गंभीर रुप से घायल हो गया और इलाज नहीं होने से घटना के 30 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरु कर दी है।
इलाज नहीं मिलने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, रेहड़ा गांव का रहने वाला पतेश्वर नाथ 22 अक्टूबर की रात 10 बजे शराब पीकर आया था, जिसको लेकर उसके बेटे ने झगड़ा किया और फिर उसकी हाथ और डंडे से पिटाई कर दी। वहीं जब उसकी मां बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। इधर पतेश्वर नाथ मारपीट में घायल होकर बेहोश हो गया और परिजनों ने उसका इलाज नहीं कराया, जिसके चलते उसकी 24 अक्टूबर की सुबह मौत हो गई।
आरोपी बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद आरोपी भी फरार हो गया। वहीं इस मामले की शिकायत थाने में की गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
बेटे ने की पिता की चाकू मारकर हत्या
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कलयुगी बेटे ने पत्नी से अवैध संबंध का शक में बेरहमी से चाकू गोदकर अपने पिता की हत्या कर दी। बेटे ने आरोपी बेटे की पहचान बेटे दिनेश कुमार सेन और मृतक पिता की पहचान देव प्रसाद सेन के रूप में हुई है। अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामला उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर सरोरा का है। वारदात शनिवार, 18 अक्टूबर रात साढ़े 12 बजे की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे दिनेश कुमार सेन और देव प्रसाद सेन के बीच हमेशा विवाद होता रहता था। आरोपी दिनेश कुमार ने दूसरी जाति की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते आयेदिन घर में झगड़ा होता था. इसके अलावा वह घर खर्च के लिए पैसा नहीं था, जिसे लेकर दोनों के बीच बहस होती रहती थी। साथ ही बेटे को शक था उसके पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध है। इसी बीच शनिवार रात 12 से 1 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में बेटे ने चाक़ू मारकर अपने पिता की हत्या कर दी। चाक़ू मारते ही खून से लथपथ वह जमीन पर गिर पड़ा. चारों तरफ खून के छींटे पड़ गए. हमले के बाद बेटा फरार हो गया।
