Balrampur Crime News: तस्कर का ट्रैक्टर हुआ हादसे का शिकार: चेंबर से 125 किलो गांजा बरामद, फरार आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Farar Ganja Taskar Girftar: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था।

Balrampur Crime New
Farar Ganja Taskar Girftar: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था।
125 किलो गांजा के साथ एक आरोपी हुआ था गिरफ्तार
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बता दें कि 26 अगस्त को ट्रैक्टर टॉली में गांजा तस्करी की जा रही थी। यह गांजा ओडिशा के बालांगीर क्षेत्र से बिहार सासाराम ले जाया जा रहा था, तभी ट्रैक्टर बलरामपुर थाना क्षेत्र में दलधोवा घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर टॉली के नीचे बने चेंबर से 125 किलो गांजा बरामद किया था। साथ ही आरोपी अनुज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था।
सासाराम से एक और गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने IG सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर एंड टू एंड कार्रवाई के तहत गांजा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश शुरु कर दी थी। साइबर सेल की मदद से टीम को सासाराम बिहार रवाना किया गया और आरोपी ज्ञानचंद पासवान को पकड़ा गया। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर रामानुजगंज जिला जेल भेज दिया गया।
नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि मामले में फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं उनका कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और नशा करोबार में लिप्त हर व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
