Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur Crime News: चोरों के हौसले बुलंद: एक ही रात में चटका दिए 4 दुकानों के ताले, नकदी और कीमती सामान लेकर हुए रफूचक्कर

Ek Hi Rat Me 4 Dukano Me Chori: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिलें में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने एक साथ दो दुकानों और दो ठेलों में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Balrampur Crime News: चोरों के हौसले बुलंद: एक ही रात में चटका दिए 4 दुकानों के ताले, नकदी और कीमती सामान लेकर हुए रफूचक्कर
X

Balrampur Crime News

By Chitrsen Sahu

Ek Hi Rat Me 4 Dukano Me Chori: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिलें में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने एक साथ दो दुकानों और दो ठेलों में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

एक ही रात में दो दुकानों और ठेलों में चोरी

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने शनिवार की रात में बस स्टैंड क्षेत्र में दो दुकानों और दो ठेलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने पहले मोबाइल दुकान और जनरल स्टोर का ताला तोड़कर सामान के साथ नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोरों की नजर पास के ही दो ठेलों पर भी पड़ गई, जहां का ताला तोड़कर खाने पीने के सामान के साथ ही नकदी भी पार कर लिया।

सुबह हुई चोरी की जानकारी

दुकान और ठेले मालिकों को इसकी जानकारी तब लगी जब वह रविवार सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। जब वह पहुंचे तो देखा कि दुकान और ठेले के ताले टूटे पड़े हैं। सामान इधर उधर बिखरे पड़े हैं और सामान के साथ ही नकदी भी गायब है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी।

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

बस स्टैंड क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस गश्त सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है। कई जगहों पर लगे सीसीटीवी भी खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार- पुलिस

इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया। साथ ही उनका मानना है कि चोरी शनिवार रात लगभग 2 से 3 बजे के आसपास हुई है। चोरों ने दो दुकानों और दो ठेलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story