Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur Crime News: बैल का मांस काटने के आरोप में दो गिरफ्तार, आपस में हिस्सा बांट ले गए घर, मौके पर पहुंची पुलिस फिर…मंजर देख रह गई दंग

Bail Mans Ke Sath Do Aropi Girftar: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने बैल का मांस काटने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने बैल के मांस को काटकर आपस में बांट लिया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Balrampur Crime News: बैल का मांस काटने के आरोप में दो गिरफ्तार, आपस में हिस्सा बांट ले गए घर, मौके पर पहुंची पुलिस फिर…मंजर देख रह गई दंग
X
By Chitrsen Sahu

Bail Mans Ke Sath Do Aropi Girftar: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने बैल का मांस काटने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने बैल के मांस को काटकर आपस में बांट लिया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

यह पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दफनाने के लिए लाए गए बैल का मांस काट लिया था और फिर उसे आपस में बांटने के लिए अपने घर ले गए थे। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बैल का मांस काटकर आपस में बांट लिए थे आरोपी

दरअसल, 9 अक्टूबर को आमगांव में रहने वाले आशीष कुमार गुप्ता ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत की थी कि जमाड़ी गांव में एक बैल मर गया था, जिसे दफनाने के लिए आमगांव नहर के पास लाया गया था। तभी रुकवा कोरवा और कैलास दिवाकर वहां अपने दो-तीन साथियों के साथ पहुंच गए। इसके बाद बैल के मांस को काटकर अपने साथ ले गए।

पुलिस की भनक लगते ही आरोपी हो गए थे फरार

बैल के मांस को काटने की शिकायत पर शंकरगढ़ पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी और गांव वालों से भी इस मामले में पूछताछ की गई, जिसके बाद मामले की पुष्टी हो गई। पुलिस ने तुरंत ही आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली की आरोपियों ने बैल के मांश को पकाकर खाने के लिए काटकर लाया था।

दोनों आरोपियों को भेजा जेल

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच और तेज की। इसके बाद पुलिस ने खरकोना का रहने वाला रुकवा कोरवा और टिकनी का रहने वाला कैलास दिवाकर को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Next Story