Balodabazar News: सो रही मां-बेटी को सांप ने काटा, दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम
Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में जमीन पर सो रही मां-बेटी को सांप ने काट लिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी घटना की चर्चा करते दिख रहे है। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Balodabazar News: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार में सांप के काटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिवार में दो लोगों की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदीया की है।
घटना तड़के 4 बजे की है। ग्राम ठाकुरदीया में धरमू पारदी का पूरा परिवार रहता है। घटना वाले दिन घर में मृतिका सतवती पारदी 35 वर्ष अपनी बेटी देविका 9 वर्ष के साथ फर्श में सोई हुई थी। सुबह 4 बजे एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। सांप के काटने के बाद दोनों को होश आया और हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तत्काल गंभीर स्थिति में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी में भर्ती कराया।
डाॅक्टरों ने उपचार शुरू किया। इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बालिका ने दम तोड़ दिया। वहीं, महिला की हालत गंभीर होता देख डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। यहां पर उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई।
एक ही दिन में मां-बेटी की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने मामले में शव का पोस्टमार्टम कराकर घटना की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची प्रथामिक शाला में पढ़ाई कर रही थी। वहीं, मां खेती किसानी का काम करती थी। मां बेटी की मौत से परिवार सदमें में है।
