Begin typing your search above and press return to search.

बलौदाबाजार-भाटापारा: चाकू के साथ फोटो खिंचवाने वाले 12 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Balodabazar-Bhatapara: जिले की पुलिस ने चाकू के साथ फोटो खिंचवाने वाले 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर आगे की जांच की जा रही है।

बलौदाबाजार-भाटापारा: चाकू के साथ फोटो खिंचवाने वाले 12 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

Balodabazar-Bhatapara: बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में चाकू रखकर फोटों खिंचवाने वाले 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भाटापारा क्षेत्र में अलग-अलग आरोपी अपने पास धारदार हथियार रखे हुए है। साथ ही इन आरोपियों ने चाकू के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी अपना फोटो अपलोड किया है। सूचना पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 2 अपचारी बालकों सहित 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा धारदार चाकू, छुरी आदि हथियार अपने पास रखने एवं उसके साथ फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आरोपियों के नाम

1. निखिल नामदेव उम्र 19 वर्ष निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

2. ऋषभ राठौर उम्र 23 साल निवासी नगर पालिका के पीछे शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

3. प्रांतो गाईन उम्र 19 साल निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

4. शिवम तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी मुंशी इस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

5. कृष्णा यादव उम्र 18 वर्ष निवासी रामसागर पारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

6. करण ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी हथनीपारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

7. समीर उर्फ शम्मी खान उम्र 23 साल निवासी मुंशी इस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

8. दिनेश कुमार साहू उम्र 27 साल निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

9. सूर्या उम्र 19 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पटपर भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण

10. खनेश्वर गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी पंचशील नगर गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण

11. अपचारी बालक 02 नफर

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story