Baloda Bazar News, बछड़े को चाकू से मारने वाला गिरफ्तार, बेरहमी से किया था हमला, गौसेवकों ने कराया उपचार
Bachhde Par Chaku Se Hamla: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के भाटापारा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बछड़े पर चाकू से हमला (Bachhde Par Chaku Se Hamla) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है।

Bachhde Par Chaku Se Hamla: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के भाटापारा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बछड़े पर चाकू से हमला (Bachhde Par Chaku Se Hamla) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है।
गाय के बछड़े पर चाकू से हमला
यह पूरा मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है। यहां एक आरोपी ने गाय के बछड़े पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसका इलाज करवाकर गौशाला में शिफ्ट किया गया। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी इमरान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल होने वाले चाकू को भी बरामद कर लिया है।
बछड़े का इलाज कराकर गौशाला में किया शिफ्ट
दरअसल, गौ सेवकों को 13 नवंबर की रात 9 बजे के आसपास सूचना मिली भाटापारा थाना क्षेत्र में हटरी बाजार के पास किसी ने गाय के एक बछड़े पर चाकू से हमला कर दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गौ सेवकों ने बछड़े का अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद उसे गौशाला में शिफ्ट कराया।
आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस
इधर मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने भी जांच शुरु की। घटना के 10 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी इमरान कुरैशी को अपनी हिरासत में लिया और उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल होने वाले चाकू को भी बरामद किया। इस दौरान आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं बछड़े की हालत खतरे से बाहर है।
